विद्युत विभाग की लापरवाही की वजह से किसान की मोत औपचारिकता के लिये लाइन मेन अमरसिंग को किया सस्पेंड
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो धार पत्रिका
धार - बदनावर खेत पर चरि काटने गये किसान गोपाल पिता पीरा जी उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम घटगारा की मौके पर मौत हो गई शुक्रवार को तेज गति से आई बारिश व आंधी तूफान ने बिजली विभाग की तेयारियो की पोल खोल कर रख दी हैं शुराआत बारिश एवं आन्धी से ही बिजली विभाग के कई पोल एवं तार टूटकर जमीन पर गिर गए थे जिसका कार्य पिछले 5 दिनो से चल रहा हैं व अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया अभी भी कई पोल टुटे हुवे पड़ें हैं बताया जा रहा हैं गोपाल ने खेत पर गाय भैंस को खिलाने के लिये चरी बोइ थी पर पिछले 5 दिनो से लाइट खराब होने के कारण चरी सूखने की स्थित मे दूसरे ट्रांसफार्मर से अपने खेत की मोटर चला रहा था क्योकी तेज हवा मे उसके खेत का पोल गिरकर जमिन पर गिर गया था व पिछले 5 दिनो से लाइट बंद थी पास में जमीन पर गिरे तारों में अचानक से बिना सूचना विद्युत का प्रवाह चालू होने से गोपाल को करंट का झटका लगता है एवं वह मुंह के बल तार के उपर गिर पड़ता है जिससे गोपाल तार के उपर छाती के बल गिर गया जिसे छाती मे करंट लगने से वह पूर्ण रूप से झुलस जाता है बेटी ऋतु के आवाज लगाने पर आसपास उपस्थित लोगों द्वारा गोपाल को लकड़ी की सहायता से बिजली के तारों से अलग किया जाता है पर जब तक गोपाल की मृत्यु हो जाती है हादसे की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो जाते जब परिजनों को हादसे की सूचना मिलती है परिजन खेत पर पहुंचे गोपाल को देखते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया गोपाल का एक लड़का एक लड़की है बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण यह सारी घटना घटी है 5 दिन से बंद पड़ी लाइट व जमिन पर गिरे हुवे पोल व तार मे करंट केसे आगया किसने जम्फर जोड़ कर लाइट चालू की यह तो जांच मे ही पता चलेगा पर लापरवाही का हर्जाना गोपाल के निर्दोष बच्चे दिपक , ऋतु पत्नी चंदा को भुगतना हे बच्चे के सिर से बाप का साया उठ गया।
घटगारा गाव मे अब भी सिर पर झूलते तार दे रहे मोत को निमन्त्रण
जिस गाव मे गोपाल की मोत हुवी हे उस गाव का हाल बद से भी बत्तर हे कई स्थानों पर बिजली के तार जमीन पर रेंगते हुए दिखाई देते है बार बार शिकायत करने पर भी अधिकारियो के कान तक जू तक नही रेकती मृतक गोपाल ने पोल टूटने की शिकायत विद्युत विभाग को लगातार की थी पर कार्य अधिक होने के कारण बाद में करना बताया गया वहीं विद्युत विभाग के लोकेश सरोया से इस बारे में बात करने पर बताया गया कि हमारे द्वारा लाइट खंबे टूटे होने के कारण जम्फर काट दिये गये थे पर किसीने जम्फर बांधकर लाइट चालू की है जिसके कारण यह हादसा हुवा
हादसे के बाद लाइनमैन को किया सस्पेंड
इतनी बड़ी घटना को देखते हुए मुख्य अभियंता जीडी होलानी ने कार्य में लापरवाही बरतने के कारण लाइनमैन अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया ज्ञात हो कि अमर सिंह ने लाइनमेन हरिभाऊ का स्वास्थ्य खराब होने के कारण 4 दिन पहले ही घटगारा का चार्ज लिया था
मुख्यालय पर अनुपस्थित रहने के कारण सीबीएमओ के सस्पेंशन आड़र मुख्यालय भेजा
एसडीएम नेहा साहू द्वारा चार बार शासकीय अस्पताल का दौरा करने पर बीना सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुख्यालय पर अनुपस्थित पाए गए साथ ही अस्पताल में कई खामियां पाई गई जिस कारण त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री साहू ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसएल मुजाल्दे के सस्पेंशन हेतु प्रतिवेदन तैयार करवा कर जिलाधीश को भेजा एवं ग्राम घटगारा के पटवारी मनीष पाटीदार को बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर शोकाज जारी किया साथ ही एसडीएम साहू ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment