HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday, 21 May 2019

आतंकवाद विरोध दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं को शपथ दिलाई

आतंकवाद विरोध दिवस पर नेहरू युवा केन्द्र ने युवाओं को शपथ दिलाई

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
              धार - युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेहरु युवा केन्द्र धार द्वारा आतंकवाद विरोध दिवस पर धार कॉलेज ऑफ  नर्सिंग एजुकेसन में  युवाओं को शपथ दिलाई गई कि हम किसी भी प्रकार का आतंकवाद का रास्ता नहीं चुनेगें और जहां भी आतंकवाद पनप रहा होगा उसका हम  डटकर विरोध करेंगे।  हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों का खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है। 
          सुश्री मिताली ने बताया कि आज के ही दिन हमारे देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी आतंकी हमले से शहीद हो गए थे। कार्यक्रम में  नेहरू युवा केन्द्र कार्यक्रम समन्वयक सुश्री मिताली हरदेनिया, कॉलेज डायरेक्टर आशीष चौहान,प्रिंसिपल अनु शंकर पिल्लई,युवा मंडल संयोजक संजय शर्मा,सलीना खान मृदुला पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन निकिता गिरबर्ट ने किया।

No comments:

Post a Comment