औदीच्य ब्राह्मण समाज उज्जैन धर्मशाला में कन्हैया लाल शर्मा ने एक लाख रुपए दान की घोषणा
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - सहस्त्र औदिच्य ब्राह्मण समाज उज्जैन धर्मशाला में कक्ष निर्माण के लिए मानासा निवासी श्री कन्हैया लाल शर्मा की ओर से उनकी पत्नी स्वर्गीय बेबी बाई शर्मा की स्मृति में ग्राम घठगारा में समाज कार्यक्रम में एक लाख रुपए की घोषणा की गई।
इस अवसर पर समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री बाबूलाल शर्मा वर्तमान अध्यक्ष ईस्वर लाल शर्मा एवं जगदीश चंद्र दवे , शांतिलाल शर्मा , सुनील शर्मा द्वारा उनका समाज की ओर से सम्मान किया गया।
No comments:
Post a Comment