शिव मंदिर समिति सिल्वर हिल्स कॉलोनी धार ने की एक अनूठी पहल
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर सिल्वर हिल्स कालोनी स्थित श्री आजंनेय वीर हनुमान मंदिर पर महाआरती कर महाप्रसादी (समरसता भोज) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाआरती के पश्चा्त सिल्वर हिल्स कालोनी में प्रतिदिन स्वच्छता कार्य करने वाले ऐसे सफाई कर्मियो को परिवार सहित हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित कर शाल, श्रीफल एंव साड़ी देकर मंदिर परिसर में सम्मानित किया गया।
इस तारतम्य में सिल्वर हिल्स समिति के डाॅ. एस.एल.गुप्ता, डाॅ. एम.एस.आलेकर, डाॅ. के.सी.जिन्दल, संजीत तिवारी, डाॅ. रमाकांत मुकुट, भेरूसिंह बारोड़ अर्जुन सिंह सिसौदिया, राजेन्द्रसिंह चौहान, रितेश अग्निहोत्री ने सपत्निक सफाइ कर्मी मुकेशजी दरोगा, दिलीप जी खोड़े, विकास जी खोड़े, जितेन्द्रजी खोड़े, शैलेन्द्रजी खोड़े, विशालजी खोड़े का परिवार सहित सम्मानित किया। सम्मान पश्चा्त समिति, सिल्वर हिल कालोनी के सभी निवासीगण, विभिन्न समाज के प्रमुखो ने सभी बंधुओ के साथ परिवार सहित पंगत में एक साथ बैठकर भोजन प्रसादी ग्रहण की।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के योगेश अग्रवाल, सेन समाज शिवा आर्य, नीमा समाज डाॅ. के.सी. महाजन, माली समाज नंदूजी टाक, नंदरामजी परमार, मराठा समाज करण सिंह जी पंवार, जैन समाज वर्घमान सुराणा, अनिल जैन, डाॅ. अनिल गंगवाल सिक्ख समाज हरजीसिंह होरा, दर्जी समाज ओमप्रकाश सोलंकी, राजपूत समाज राजेन्द्र चौहान, ब्राह्मण समाज अनिल तिवारी, सामाजिक समरसता विभाग संयोजक महेश अग्रवाल एंव सिल्वर हिल कालोनी के समस्त निवासीगण उपस्थित रहे। अंत में आभार समिति के महेश शर्मा एंव सी.पी. सिंह ने आये हुये सभी समाजजनो का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment