पीने के पानी के लिए आज भी ग्रामीण शराब फैक्ट्री पर आश्रित
धर्मेंद्र अग्निहोत्री
हैलो -धार पत्रिका
बदनावर - बदनावर लेबड नयागांव फोरलेन पर गांव बोराली से कुछ दूरी पर स्थित ओएसिस डिस्टलरीज शराब फैक्ट्री से निकलने वाले गंदा बदबूदार पानी ट्यूबवेल मे आने के कारण फेक्ट्री से लगे हुए गांव खेड़ी कठोड़ीया व बोराली के कई रहवासियों का हाल बद से भी बदतर हैं पिछले कई सालों से शराब फैक्ट्री द्वारा टैंकर से पानी ग्रामीणों तक पहुचाया जाता है पीएचई विभाग द्वारा बनाई गई टंकी में पानी भी शराब फैक्ट्री द्वारा ही नल के माध्यम से एक दिन छोड़कर पानी खेडी व बोराली तक हुंचाया जा रहा है पर खेडी मे कई वार्ड मै नल लाइन नहीं होने के कारण लोगों को दूरी से पानी लेकर अपनी प्यास बुझाना पड़ रही है कंपनी की नीव सन 1987 में रखी गई थी तब आसपास क्षेत्र के लोगों को लगा कि उद्योग खुलने से उन्हें रोजगार मिलेगा उन्हें यह नहीं पता था कि आगे जाकर कंपनी रोजगार की जगह जहर उगलेगी गंदे पानी के कारण खेतों में उपजाऊ भूमि भी खराब हो गई हैं इसके कारण किसानों को भी रोजी रोटी का खतरा उत्पन्न हो रहा है कई बार आवाज उठाने के बाद या तो उन्हे दबा दिया जाता हे या पेसे देकर चुप कर दिया जाता हे प्रदूषण बोर्ड से भी समय-समय पर अधिकारी जाच करने आते है और चले जाते हे गांव में मच्छर व चर्म रोग आदि कई बीमारियां हो रही है लोगो की उम्र कम होती जा रही हे और लोग समय से पहले ही काल के ग्रास में समा रहे हैं साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि बायलर में उपयोग होने वाले कोयले की राख हवा का रुख तेज होने से गांव में उड़कर आने के कारण चद्दर काले पड़ जाते हैं इन सभी समस्याओं को लेकर ग्रामीण कई बार बदनावर से लगाकर जिला मुख्यालय धार मे शिकायत कर चुके हैं यहां तक की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत करने के बाद भी आज तक कोई ठोस कार्यवाही कंपनी के ऊपर नहीं की गई कांग्रेस की नई सरकार से ग्रामीणों को न्याय की उम्मीद है के इस नर्क भरे जीवन से वह उन्हें बाहर निकालेंगे बारिश आते ही गंदा व केमिकल युक्त पानी कम्पनी दवरा छोड़ा जाता है जो कि खेतो से होकर गुजरता है जिस खेत में गंदा पानी बहकर निकलता है वह खेत धीरे धीरे कम उपजाऊ हो जाता है पिछली बारिश मे कंपनी द्वारा पानी छोड़ने पर नाले के माध्यम से गन्दा व लाल पानी बड़नगर चामाला नदी में जा पहुंचा था जिससे वहां का पानी व वातावरण दूषित होने पर बड़नगर एसडीएम एकता जयसवाल को लोगो ने शिकायत भी की थी
No comments:
Post a Comment