क्या धार -महू लोकसभा क्षेत्र चुनाव में दिनेश गिरवाल और राजूखेड़ी होंगे आमने सामने
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार- लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल पूरे देश में बज चुका है कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 सीटों में 28 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं भाजपा इस बार उम्मीदवार घोषित करने में कांग्रेस से पीछे चल रही हैं भाजपा 29 सीटों में अपने 19 उम्मीदवार घोषित ही कर पाई है ।
बात करे धार महू लोकसभा सीट की तो यहां से कांग्रेस नेता गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी जो कि तीन बार सांसद भी रह चुके हैं इस बार कांग्रेस के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे ! लेक़िन गुट बाजी के शिकार हो कर राजूखेड़ी का टिकट कट गया है यहां से वर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल जो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट से आते है सूत्रों की माने तो केबिनेट मंत्री उमंग सिंघार व कांग्रेस दबंग विधायक राजा राजवर्धन सिंह दत्तिगांव ने ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा कर अपने मन पसंद उम्मीदवार को टिकिट लाने में सफल हुए।
बाज़ार में चुनावी चर्चा भी चल रही हैं कि कांग्रेस नेता राजूखेड़ी का टिकिट कटने के बाद अब भाजपा से इस सीट से चुनाव लड़ सकते है। राजूखेड़ी तीन बार कांग्रेस विचार धारा पर सांसद चुनाव जीत कर दिल्ली संसद पंहुचे और विगत दिनों क्षेत्र में प्रबल दावेदार बताकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली जिसमें मोदी सरकार की जमकर आलोचना भी करी वह भाजपा विचारधारा से प्रभावित होकर वह महज़ तीन - चार दिन कैसे भाजपा की सीट से चुनाव लड़ सकता है यह तो विचारणीय है खेर यह तो वक्त बताएगा।
कांग्रेस की घोषणा होने के बाद अब भाजपा भी अपने उम्मीदवार की घोषणा शिघ्र कर सकती हैं।
यह है प्रमुख नाम - रंजना बघेल, जयदिप पटेल , छतर सिंह दरबार, संजय बघेल,मालती पटेल,सावित्री ठाकुर,कालू सिंह ठाकुर,
No comments:
Post a Comment