HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 13 April 2019

दिनेश गिरवाल धार - महू लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस प्रत्याशी नियुक्त समर्थकों ने की आतिशबाजी

दिनेश गिरवाल  धार - महू लोकसभा क्षेत्र के लिए कांग्रेस  प्रत्याशी नियुक्त समर्थकों ने की आतिशबाजी

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो -धार पत्रिका 
           बदनावर-  आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टी की लोकसभा दावेदार कई दिनों से दिल्ली एवं भोपाल के चक्कर लगा रहे हैं काफी प्रयास के बाद भी इन लोगों का टिकट फाइनल होना टेढ़ी खीर नजर आ रही थी पर कांग्रेस पार्टी द्वारा सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए युवा नेतृत्व को चुना है दो बार के जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल ने अपनी  बेदाग छवि  के कारण  लोकसभा  प्रत्याशी के रूप में बाजी मारते हुए कांग्रेसी आलाकमान को संतुष्ट किया है एवं आलाकमान द्वारा भी लोकसभा 2019 के लिए बदनावर विधानसभा के युवा नेता दिनेश गिरवाल को अपना प्रत्याशी नियुक्त किया है युवाओं में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले दिनेश गिरवाल पर बदनावर विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का वरद हस्त है साथ ही उमंग सिंगार एवं हनी बघेल के भी यह चहेते माने जाते हैं
 घाट ऊपर के  प्रत्याशी  को टिकट नहीं मिलने के मिथक को तोड़ा नहीं*
                बदनावर से युवा नेता वर्तमान जिला पंचायत सदस्य दिनेश गिरवाल युवा के साथ साथ एक साफ छवि के नेता के रूप में अपने आप को स्थापित करने में सफल रहे हैं छोटे से गांव रूपाखेड़ा रहने वाले  गिरवाल राजनीति में कई बड़े पदों पर रहकर जनता से हमेशा संवाद बनाए रखने के कारण एक सफल आदिवासी नेता के रूप में अपनी छवि बनाए रखी हैं दिनेश गिरवाल के पिता श्री अंबाराम गिरवाल ग्राम पंचायत से लगा कर जिला पंचायत तक चुनाव जीतकर पार्टी में अपना दबदबा  बनाए रखा श्री अंबाराम गिरवाल जिला पंचायत उपाध्यक्ष रह चुके हैं  दिनेश गिरवाल भी दो बार जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीत कर राजनीति में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है संगठन में भी युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष एनएसयूआई नगर महामंत्री ब्लॉक महामंत्री ब्लॉक अध्यक्ष जिला अध्यक्ष के पद पर रहकर पार्टी को मजबूती प्रदान करने में सफल रहे हैं यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव लोकसभा अध्यक्ष एवं वर्तमान में युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव पद पर रहकर विधानसभा चुनाव में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ग्राम पंचायत रूपाखेड़ा में भी गिरवाल परिवार से ही लगातार सरपंच पद पर रहे हैं पार्टी में कई पदों पर रहकर अपनी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से निभाई है इसके साथ ही घाट नीचे के किसी भी प्रत्याशी को लोकसभा टिकट मिलने के मिथक को भी गिरवाल ने तोड़ा है 

No comments:

Post a Comment