भगवान परशुराम जी जयन्ती आयोजन हेतु सर्व ब्राह्मण समाज बैठक 21 अप्रेल को
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम जी जन्मोत्सव कार्यक्रमों सम्बधित एक बैठक कोर्ट रोड़ होटल देव में 21 अप्रैल सांय 4 बजे आहूत की गई हैं जिसमे भगवान परशुराम भव्य शोभायात्रा , अभिषेक , एवं वाहन रैली आयोजनों के सुझाव व जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । बैठक की अध्यक्षता मुख्य रूप से सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष पंडित विश्वास पांडे करेंगे मार्गदर्शन देने के लिए समाज वरिष्ठ जन पंडित विवेक तिवारी,पंडित धीरज दीक्षित, पंडित एन एम शर्मा,पंडित ओम प्रकाश त्रिवेदी ,पंडित गंगाराम जोशी ,पंडित डॉ देव ऋषि , पंडित सुरेश राजपुरोहित ,पंडित अनिल तिवारी, उपस्थितं रहेंगे ।
पंडित धर्मेंद्र जोशी, पंडित ऋषि भार्गव ,पंडित सुधीर त्रिवेदी, ,पंडित डॉ तरुण जोशी ,पंडित गोटू शुक्ला ,पंडित उमेश शर्मा, पंडित प्रेम रावल ,पंडित संजय शुक्ला ,,पंडित सुरेश तिवारी ,,पंडित प्रवीण शर्मा सहित समाज बंधु ने आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
डॉ अशोक शास्त्री ने बताया कि आगामी 7 मई को भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी पंडित संजय शर्मा ने दी।
No comments:
Post a Comment