बदनावर के समीप आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौके पर मौत
विक्की राजपुरोहित
हैलो -धार पत्रिका
कोद- सोमवार से आए मौसम में परिवर्तन के बाद मंगलवार को भी मौसम वैसा ही रहा कहीं हल्की बारिश कहीं बूंदाबांदी कहीं आंधी कहीं तूफान ने अपना कहर बरपाया। सोमवार से ही दिन भर रात में तेज गड़गड़ाहट बिजली की आवाज आ रही थी लेकिन किसी को पता नहीं था कि अचानक आए मौसम के परिवर्तन से दो मासूम जिंदगीया खत्म हो जाएगी।
मंगलवार को दोपहर तड़के करीब 3:30 के आसपास आकाशीय बिजली गिरने के कारण गांव पिपलिया के कैलाश पिता पुना जाति भील के जमाई सुभाष पिता रमेश उम्र 22 वर्ष निवासी नांदवा(राज़ोद) व भानेज राहुल पिता कान्हा ग्राम शंभूपाड़ा उम्र 14 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई बताया जाता है कि सुभाष अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मजदूरी का कार्य करने के लिए पिपलिया मे रह रहा था। वह कुछ दिनों से यहीं पर रह कर मजदूरी का कार्य कर रहा था। वहीं राहुल अपने नाना जी के पास रहकर कार्य कर रहा था. प्रति दर्शी के अनुसार काम के दौरान पानी वर तेज बिजली की गड़गड़ाहट सुनकर दोनों खेत पर बने मकान में घर के अंदर चले गए। जब सुभाष का ससुर मवेशियों को लेने पहुंचा तो घटना का पता चला पता ।कानवन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर के दोनों शव का पंचनामा बनाया व पोस्टमार्टम के लिए बदनावर भेजा।
No comments:
Post a Comment