अखिल भारतीय औदीच्य महासभा का राष्ट्रीय अधिवेशन इंदौर में संम्पन
राष्ट्रीय अधिवेशन में समाज की प्रभुद्ध हस्तियां का मार्गदर्शन मिला
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
इंदौर - माँ अहिल्या की नगरी इन्दौर में अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के तत्वावधान मे राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया गया । राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि पूर्व न्यायधीश माननीय श्री ज्ञानी जी ,विशेष अतिधि पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रघु नन्दन शर्मा जी ,अध्यक्षता अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवनारायण पटेल जी ,अतिधि पूर्व कलेक्टर श्री हीरालाल जी त्रिवेदी ,महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती मितुल जोशी मुम्बई ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवनारायण जागीरदार , ,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मोहन भाई दवे ,सुश्री ध्वनि शर्मा ,श्री नीरज ओझा,श्री श्याम सुन्दर पंड्या ,श्री आनद प्रकाश व्यास ,श्री गोविंद आचर्य ,श्री रमेश पंड्या,श्री हेम शंकर दीक्षित ,युवा प्रदेश अध्यक्ष सतीष पांडे मंचासीन थे।
सर्व प्रथम दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत आरंभ किया गया एंव अतिथियों का अभिनंदन प्रतीक चिन्ह व शॉल श्रीफल से किया समाज की होनहार बालिका प्रांजली शर्मा ने शिव ताण्डव नृत्य कर सभी का मन मोह लिया
स्वागत भाषण में अखिल भारतीय औदीच्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिवनारायण पटेल जी ने अपने उद्बोधन में समाज हित में अनेक प्रकार के व्यक्त किये।
अधिवेशन में निमान्कित बिन्दुओ पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया
1.) महासभा की कार्यकारिणी की बैठको के विवरण की पुष्टि।
2.) महासभा के संगठन को सदृढ़ करने पर चर्चा।
3.) समाज की शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार, आर्थिक सुदृढ़ीकरण हेतु चर्चा।
4.) समाज में महिलाओ की सहभागिता बढाने हेतु चर्चा।
5.) समाज उत्थान में युवा शक्ति के योगदान पर चर्चा।
अखिल भारतीय औदीच्य महासभा राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के कई राज्यों से समाज बंधू पधारे जिसमे मुख्य रूप से गुजरात ,राजस्थान ,दिल्ली ,मध्यप्रदेश के उज्जैन ,धार ,रतलाम मंदसौर ,नीमच ,खंडवा ,खरगोन ,देवास ,शाजापुर सहित लोकल इंदौर महानगर से सैकड़ो समाज जन उपस्थित थे ,
धार जिले से विशेष कर डॉ देव ऋषि ,प्रेम रावल ,विकास शर्मा खरसोड़ा ,जितेंद्र पंड्या ,शांतिलाल शर्मा,दीपक शर्मा,प्रमोद शर्मा ,देवेन्द्र रावल ,संजय भट्ट ,स्वाति जोशी रजनी पंड्या, साधना रावल,सुनील शर्मा ,संजय शर्मा सहित अनेक समाज जन सह परिवार इंदौर पहुंचे।
No comments:
Post a Comment