HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday, 18 March 2019

पुलवामा में अमर शहीद जवानों के परिवारों को ग्यारह हजार रुपए का चेक कलेक्टर को भेंट

पुलवामा में अमर शहीद जवानों के परिवारों को ग्यारह हजार रुपए का चेक कलेक्टर को भेंट

हैलो -धार पत्रिका 
          धार - विगत दिनों धार के समीप ग्राम सिंदौड़ी में दांगी भेरू सिंह पटेल जी का निधन हो गया था उनके बेटो ने तेरहवाँ पगड़ी कार्यक्रम में संकल्प लिया की पिताश्री के पुण्य  स्मरण में पुलवामा आतंकी हमले में देश के अमर शहीद जवानों के परिवारों को ग्यारह हजार रुपये की सहयोग राशि भेंट करेंगे ।
चेक धार कलेक्टर श्री दीपक सिंह को श्री पटेल के पुत्र विक्रम पटेल द्वारा भेंट किया गया । इस अवसर पर विकास शर्मा खरसोड़ा , संजय शर्मा, नारायण पटेल, महेश पटेल,राहुल पटेल ,  सूरज शर्मा उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment