आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़े के दौरान चल रही अनेक प्रकार की गतिविधिया
फेंसी ड्रेस, जन्मदिन, फाग उत्सव, खाद्य पदार्थों की सामग्री रख हुई अनेक गतिविधि
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- एकीकृत बाल विकास परियोजना धार शहरी क्षेत्र सैक्टर 1 कुम्हार गडडा की सुपरवाइजर श्रीमती शारदा भँवर के नेतृत्व में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी बी एल बीस्नोई, परियोजना अधिकारी श्रीमती ममता कने्श के मार्ग दर्शन में पोषण पखवाड़े के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 60 शरद नगर धार में आज बाल चोपाल का आयोजन किया गया जिसमें खेलकूद का आयोजन किया गया l जिसमें बच्चों को निम्बू रेस, चेयर रेस, खो-खो बादाम शाई पीछे देखो मार खाई, गोल गोल धानी कितना-कितना पानी, आदि खेलकूद के आयोजन किए गए l खेलकूद के दौरान बच्चों में काफी उत्साह था l
बच्चों का मनाया जन्मदिन
इसके पश्चात बच्चों का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया l जन्मदिन के गीत गाये व बच्चों ने एक दूसरे को केक खिलाया l जन्मदिन मनाने वाले बच्चों में वीरा, भव्य, मान्य, नित्याश, जय, हिना, युवराज, वंश आदि बच्चों का जन्म दिन भी मनाया गया l
फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में हैप्पी, क्रतिका, अंकित, भव्य, मान्य, कार्तिक, वंश, दक्ष, अंश, किरण, अर्पिता आदि बच्चों ने फेंसी प्रतियोगिता में भाग लिया l नन्हे मुन्ने छोटे बच्चे फेंसी ड्रेस में काफी सुंदर व आकर्षक लग रहे थे l
राधा कृष्ण के उत्सव स्वरुप फाग उत्सव भी मनाया गया l आंगनवाड़ी केंद्र पर खाद्य पदार्थों की सामग्री बनाकर रखी गई l जिसमें इडली, खमंड़, शक्कर पारे, गुलाब जामुन, उपमा, केले, 56 प्रकार के खाद्य पदार्थों की सामग्री बनाकर रखी गई थी l उक्त सामग्री को बड़े ही चाव से बच्चों व क्षेत्र की महिलाओं ने खाया l
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता वैष्णव, मनोरमा बोरासी, राधा बोरासी, भागवंती बोरासी, रीना बोरासी, उषा कार्यकर्ता रीना पटेल, आंगनवाड़ी सहायिका माधुरी भोंडवे, सावित्री पटेल, आदि ने सराहनीय कार्य किया l क्षेत्र की 60-70 महिलाएं उपस्थित थीं
No comments:
Post a Comment