HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 11 February 2019

प्रोजेक्ट उत्कर्ष संचालन के तहत विद्यालयों का निरीक्षण संपन्न

प्रोजेक्ट उत्कर्ष संचालन के तहत विद्यालयों का निरीक्षण संपन्न

 संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका   
         धार -  कलेक्टर   दीपक सिंह व जनजातीय विभाग के सहाय‍क आयुक्त  ब्रजेशचन्द्र पांडे के दिशा निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी  अनिल वर्मा, आइडिया वोडाफ़ोन प्रा. लि. के सी एस आर सहयोग से मोइनी फाउंडेशन जयपुर द्वारा प्रोजेक्ट उत्कर्ष का संचालन जिले के चयनित  50 सरकारी विद्यालयों में जनवरी माह से शुरू किया गया है जिसके अंतर्गत 8 से 10 तक के विद्यार्थी KBC (कौन बनेगा करोड़पति) के तर्ज पर क्विज के माध्यम से खेल-खेल में सरल व रुचिपुर्ण तरीके से पढ़ते हैं तथा साथ ही स्कूली शिक्षा से संबन्धित टेक्स्ट-बुक्स, गणित - विज्ञान विडियो, विज्ञान के प्रयोग, एनीमेशन, विडियो-ऑडियो आदि का समावेश किया गया हैं। प्रोजेक्ट उत्कर्ष के तहत संबन्धित विद्यालयों में चरणबध्द तरीके से स्मार्ट-क्लास हेतु क्विज-अकैडमी सॉफ्टवेयर सैटअप, शिक्षक-प्रशिक्षण, छात्र-आमुखीकरण, ऑनलाइन टेस्ट व एसाइनमेंट, परिणाम-विश्लेषण, रिमोट-मॉनिटरिंग, आदि नियमित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। 
      इसी क्रम में वोडाफ़ोन आईडिया से श्रीमती लेखा शर्मा और सुश्री मोनिका विरांग एवं मोइनी फाउंडेशन जयपुर के प्रतिनिधि मण्डल से आशीष व्यास, गौरव शर्मा, आयुष माहेश्वरी, दीपक परिहार, मोहित व्यास, गिरिराज बोहरा व अंकित जैन द्वारा 50 विद्यालयों में निरीक्षण कर विद्यालय प्रशासन एवं विद्यार्थियों का आमुखीकरण, ऑनलाइन टेस्ट, स्मार्ट लर्निंग प्रशिक्षण, विद्यालय एवं विद्यार्थियों का क्विज अकादमी पर पंजीकरण, विद्यालय ईमेल आईडी के द्वारा अपने विद्यालय के विद्यार्थियों को वर्चुअल कक्षा में जोड़ना आदि गतिविधियों को सम्पन्न किया। विद्यालयों की ऑनलाइन मोनेट्रीन्ग जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तथा मोइनी फाउंडेशन की टीम द्वारा निरंतर की जाऐगी।

No comments:

Post a Comment