पुलवामा हमले में अमर शहीद जवानों को प्रेस क्लब धार के सानिध्य में अनेक सामाजिक - धार्मिक संगठनो ने दी श्रदांजलि
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - पुलवामा आतंकी हमले में अमर शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानो आनन्द चौपाटी चौराहे पर प्रेस क्लब धार के तत्वाधान में अनेक सामाजिक संगठनो ने मोमबत्ती जलाकर सच्ची श्रदांजलि दी इस अवसर पर डॉ दीपेंद्र शर्मा ,डॉ अशोक शास्त्री ,भूतपूर्व सेनिक हसीब रहमान ,जैन समाज से सुशील लोहाड़िया ,सिख समाज होडा ,संस्था जय हो से धर्मेंद्र जोशी , अरविंद चौधरी , एंव बोहरा समाज के धर्मगुरु श्री कामिल साहब , मानव अधिकार आयोग के अशोक जोशी , हरजीत होडा सहित अनेक लोगो ने केंडल जलाकर श्रदांजलि देकर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पत्रकार संजय सिसौदिया, संजय शर्मा , अमरदीप सोलंकी , राजीव जोशी ,अमित विजयवर्गीय सामाजिक संगठन से गिरीश जैन , विनोद मित्तल , लोकेश राठौर , मयूर मित्तल , श्रीमती लेखा शर्मा अमरजीत सिग होंडा ,सचिन शुक्ला सहीत सैकडो की संख्या मे जनमानस उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment