माॅ सरस्वती विद्या निकेतन विद्यालय कारोदा मे रंगारग वार्षिकोत्सव मनाया
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
बदनावर - माॅ सरस्वती विद्या निकेतन विद्यालय कारोदा मे 22 वा सास्क्रतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमे बच्चो ने शहिद भगत सिंह , स्वच्छता , श्री कृष्ण - सुदामा नाटक भाव विभोर हो गये।
जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार बदनावर श्री योगेन्द्र सिंह मोर्य , विशिष्ट अतिथि श्री मनिष जैन नायब तहसीलदार बदनावर , विशेष अतिथि पंडित श्री छोटू शास्त्री अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ , संजय शर्मा पत्रकार , दिनेश जी भदौरिया वकिल सा. नारायण सिंह गेहलोद (प्र. अ. शा .मा. वि. खेडावदा ) , भरत खटोलिया सरपंच प्रतिनिधि देविलाल डोडिया , उपसरपंच कमलेश सहित ,गाव के गणमान्य नागरिक एवं पालकगण उपस्थित थे।
जिसमे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार बदनावर श्री योगेन्द्र सिंह मोर्य , विशिष्ट अतिथि श्री मनिष जैन नायब तहसीलदार बदनावर , विशेष अतिथि पंडित श्री छोटू शास्त्री अध्यक्ष जिला पत्रकार संघ , संजय शर्मा पत्रकार , दिनेश जी भदौरिया वकिल सा. नारायण सिंह गेहलोद (प्र. अ. शा .मा. वि. खेडावदा ) , भरत खटोलिया सरपंच प्रतिनिधि देविलाल डोडिया , उपसरपंच कमलेश सहित ,गाव के गणमान्य नागरिक एवं पालकगण उपस्थित थे।
स्कूली बच्चो ने 28 प्रस्तुतीया दि जिसमे से नाटक शहिद भगतसिंह स्वच्छता एवं , श्री कृष्ण - सुदामा नाटक के मार्मिक चित्रण किया गया।
बच्चो कि प्रतिभा देखकर तहसीलदार श्री मोर्य, पत्रकार श्री शास्त्री जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमे ऐसा नही लग रहा कि हम छोटे गाॅव कारोदा मे कार्यक्रम देख रहे है। इनकी प्रतिभा शहर के बच्चो से कम नही है।
पत्रकार संजय शर्मा ने कहा की इनकी प्रतिभा का आगे तक पहुचाना चाहिए।
सभी अतिथियो ने बच्चो एवं स्टाफ की मेहनत प्रसन्नता की कार्यक्रम का संचालन सुश्री चेतना शर्मा ने किया एवं आभार प्रर्दशन संचालन नरेन्द्र शर्मा ने किया।
No comments:
Post a Comment