दीनदयाल जी ने देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- पं. दीनदयालजी सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रुप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। यह बात पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप पटोदिया ने कही।आपने कहा कि सांस्कृतिक निष्ठा दीनदयाल जी के द्वारा निर्मित राजनीतिक जीवन दर्शन का पहला सूत्र है। भारतीय राष्ट्रवाद का आधार यह हमारी संस्कृति है इस संस्कृति में हम सब की निष्ठा रहेगी तभी भारत एकात्म रहेगा। । इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ शरद विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं से समर्पण करने की प्रेरणादायक बात कही। इस अवसर पर धार नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा ने भी पंडित जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला।
संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, भगवानदास मालवीय, विजय गवली, पार्षद मनीष प्रधान, हुकुम लश्करी, आकाश सोनी, देवेन्द्र रॉवल, राहुल परमार अनिल गहलोत, दिलीप पिचडवाल, दिनेश नायक, अंकीत जैन लक्ष्मण पटेल , राजेश डाबी, भय्युराम, नितिन चौहान, आजीवन सहयोग निधि धार नगर सह प्रभारी कैलाश पिपलोदिया को बनाया गया संचालन पार्षद विपिन राठौर आदि कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर पुष्पांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment