निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत दो नव दम्पत्तियों को प्रमाण पत्र वितरित
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- कलेक्टर दीपक सिंह ने मंगलवार को यहाॅं जिला पंचायत सभाकक्ष में शासन की निःषक्त विवाह प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत बदनावर तहसील के ग्राम मुलथान के दिव्यांग जितेन्द्र पिता कैलाश तथा रतलाम जिले के ग्राम ईसरथुनी की सौ. उषा पिता मांगीलाल खारीवाल तथा बदनावर तहसील के ही ग्राम सरीपाड़ा के दिव्यांग संतोष पिता मोहन तथा ग्राम जरीपाड़ा की प्रिंयका पिता दुलेसिंह ने 13 मार्च 2018 को बदनावर में आयोजित विवाह कार्यक्रम में विवाह करने पर प्रमाण पत्र प्रदाय किए।
इन नव दम्पत्तियों को शासन की निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 2-2 लाख रूपये की राशि उनके बैंक खाते में जारी किए गए है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री प्रदीप पाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment