HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday, 2 February 2019

मध्यप्रदेश के डीजीपी रहे ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए निदेशक बनाए गए

मध्यप्रदेश के डीजीपी रहे ऋषि कुमार शुक्ला सीबीआई के नए निदेशक बनाए गए

शुक्ला 1983 बैच के आईपीएस अफसर
उनकी नियुक्ति से एक दिन पहले हुई पैनल की बैठक में किसी भी नाम पर सहमति नहीं बनी थी
संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
             नई दिल्ली- ऋषि कुमार शुक्ला कोे नया सीबीआई डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। वे 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक रह चुके हैं। माना जा रहा है कि सरकार ने उनकी सीधे नियुक्ति की है, जबकि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले पैनल ने दूसरी बार बैठक की थी। बताया गया था कि इसमें जांच एजेंसी के डायरेक्टर की नियुक्ति पर कोई फैसला नहीं हो पाया था।
       शुक्ला मूलत: ग्वालियर के रहने वाले हैं। उनकी शुरूआती पोस्टिंग सीएसपी रायपुर हुई। वे दमोह, शिवपुरी और मंदसौर जिले के एसपी भी रहे हैं। शुक्ला 2009 से 2012 तक एडीजी इंटेलिजेंस भी रहे हैं।

No comments:

Post a Comment