HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Saturday 2 February 2019

प्रेस क्लब कुक्षी के नवश्रृंगारित भवन के लोकार्पण समारोह में मंत्री बघेल का सम्मान भी हुआ

प्रेस क्लब कुक्षी के नवश्रृंगारित भवन के लोकार्पण समारोह में मंत्री बघेल का सम्मान भी हुआ

जनकल्याण के सहभागी हैं पत्रकार - हनी बघेल
संजय शर्मा  संपादक 
हैलो -धार पत्रिका 
          कुक्षी- पत्रकार लोकतंत्र के प्रहरी हैं जो सरकार को न केवल जागरूक करते हैं, अपितु जनता की आवाज बनकर उनकी समस्याओं को उठाकर समाधान करवाने का प्रयास कर जनसेवा भी करते हैं। पत्रकार विकास के पथ के सहभागी बन जनप्रतिनिधियों व प्रशासन को सजग करते हैं। उक्त उद्बोधन मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री नर्मदा घाटी विकास एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र सिंह बघेल हनी ने कुक्षी प्रेस क्लब के नव  श्रृंगारित भवन के लोकार्पण समारोह मे  मुख्यातिथि के रूप में व्यक्त किया। आपने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह के द्वारा एवं महिला व बाल विकास मंत्री जमुनादेवी के माध्यम से 20 दिसम्बर 1999 को प्रेस क्लब कुक्षी को प्रदत्त लोकतन्त्र के इस चौथे स्तंभ के नव श्रृंगारित भवन लोकार्पण से में स्वयं को अभिभूत पा रहा हूँ। उन्होंने प्रेस क्लब के समाजोपयोगी प्रयासों के लिए आगे भी सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिया। 
         आयोजन की अध्यक्षता कुक्षी जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री कुसुम बघेल ने की। विशेष अतिथि सीनियर टी व्ही जर्नलिस्ट भोपाल पुष्पेन्द्र वैद्य तथा धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पण्डित छोटू शास्त्री थे। 
                   वैद्य ने नगर की प्रेस क्लब भवन के कायाकल्प पश्चात सुंदरता  और क्लब के सदस्यों की टीम भावना की मुक्तकंठ से सराहना कर इसे अनुकरणीय बताया। शास्त्री ने पत्रकारिता को गरिमा प्रदान करने के लिए क्लब के जनता और शासन के साथ समन्वय और जनहित के प्रति निष्ठा की प्रशंसा की। मंच पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष रमेशचंद्र धाड़ीवाल व प्रकाश गुप्ता के साथ वर्तमान अध्यक्ष अखिलेश पंवार व महासचिव आशीष परसाई मौजूद थे । स्वागत भाषण एवं प्रतिवेदन अध्यक्ष अखिलेश पंवार ने प्रस्तुत किया। मंत्री हनी बघेल को साफा पहनाकर अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन पण्डित मनोहर मण्डलोई ने किया ।
           अतिथियों का स्वागत गौरव पुष्प व पुष्पहारों से अमृत रेवाल, महेन्द्र परसाई, घीसालाल मालवीय, कृष्णकांत गुप्ता, प्रदीप अगाल, अशोक गुप्ता, देवेंद्र जैन, सतीश निरखे, राकेश गुप्ता, राजेश मालवी, सत्येंद्र मिश्रा, लोकेश चौहान, वीरेन्द्र गुप्ता, मुकेश गुप्ता, दिलीप ठाकुर, कमल रावत, मनीष भावसार, लोकेश राठौड़, पुष्पेन्द्र गुप्ता, भावना नामदेव सहित महेन्द्र सेठ गुप्ता, जितेन्द्र सोनी, हीरालाल हम्मड, भूपेन्द्र वर्मा आदि ने किया । 
             कार्यक्रम पत्रकार संघों के पदाधिकारी, नगर के विभिन्न सामाजिक-व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी -कर्मचारी आदि उपस्थित थे । संचालन पूर्व पत्रकार  मनोज साधु ने किया व आभार महासचिव आशीष परसाई ने माना।

No comments:

Post a Comment