HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 1 February 2019

उत्कृष्ट विद्यालय बदनावर में वार्षिकोत्सव संपन्न

उत्कृष्ट विद्यालय बदनावर में वार्षिकोत्सव संपन्न

धर्मेन्द्र अग्निहोत्री 
हैलो -धार पत्रिका 
         बदनावर - शासकीय नंदराम चौपड़ा उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव विशेष अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा जनपद अध्यक्ष प्रकाश राव सावंत नगर पालिका अध्यक्ष अभिषेक मोदी जनपद शिक्षा समिति अध्यक्ष संगीता कटारिया अब्दुल खालिद मंसूरी परमानंद पाटीदार रजनीश मालवीय विशेष रूप से उपस्थित थे सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक दत्तीगांव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और स्कूल से ही राष्ट्र देश हित की भावना की शुरुआत होती है स्कूल द्वारा संचालित गतिविधियां कार्यक्रम की प्रशंसा की व कहा भविष्य में आप पढ़ लिखकर  अच्छे पदों पर पहुंचकर स्कूल अपने गांव अपने देश का नाम रोशन करें वहीं नगर पालिका अध्यक्ष अभिषेक मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जब मैं छोटा था तब इसी स्कूल में पढ़कर  आगे बढ़ा आज इस पद पर हूं मुझे बड़ी प्रसन्नता होती है है कि जिस संस्था में मैंने विद्या प्राप्त कि है वही मेरे गुरुजनों की उपस्थिति में मैं अतिथि के रुप में बुलाया गया मैं इस वर्ष से यही कामना करता हूं कि आप अच्छी पढ़ाई कर आईपीएस आईएएस बने एवं प्रदेश का नेतृत्व करें उद्बोधन के पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा देश प्रेम से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अतिथियों  का दिल जीत लिया प्रस्तुतियों के बाद 12वीं कक्षा में 500 में से 426 अंक प्राप्त करने पर शुभम बैरागी को संस्था द्वारा ₹2000 नगद पुरस्कार एवं लकी मलैया को दसवीं में 91% अंक प्राप्त करने पर शील्ड एवं 1500 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया ज्ञात हो कि 1956 में बच्चों को पढ़ाई के लिए परेशान होते देख फुल जी बा साहब की प्रेरणा से चांदमल जी चोपड़ा ने ₹5000 में स्कूल की जमीन खरीदी थी एवं 128000 में उस जमाने में स्कूल बिल्डिंग बनकर तैयार हुई थी चांदमल जी चौपड़ा ने अपने पिता नंदराम जी चौपड़ा जी की स्मृति में भवन बनाकर शिक्षा के लिए दान किया था वह बाद में इसे शासन को सौंप दिया था चौपड़ा जी के इस रानी प्रयास से कई विद्यार्थी स्कूल से निकल मिनिस्टर वैज्ञानिक अपर कलेक्टर तक बने हाल ही में प्रदीप बैरागी जो कि जापान जाकर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया ऐसे होनहार छात्र स्कूल ने दिए हैं इन उपलब्धियों को स्कूल के शिक्षक  एवं निर्माता बधाई के पात्र हैं कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक प्रदीप पांडे ने किया आभार रियाज शेख ने माना

No comments:

Post a Comment