आजाद अध्यापक संघ जिला धार द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार - आजाद अध्यापक संघ शाखा जिला धार द्वारा वार्षिक कैलेंडर का विमोचन कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ,कार्यक्रम की अध्यक्षता जनजाति विभाग जिला अधिकारी ब्रजेश पांडे ,विशेष अतिथि पर्यावरण प्रेमी डॉ अमृत पाटीदार ,दैनिक भास्कर धार जिला ब्यूरो उदय आरस ,हैलो धार पत्रिका संपादक संजय शर्मा , आजाद अध्यापक संघ प्रान्त महासचिव जावेद खान तृतीय वर्ग कर्मचारी जिला अध्यक्ष कैलाश चौधरी , अध्यापक संघ जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश राठौर आदि मचासीन थे।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरसवती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया स्वागत भाषण में सुफल तिवारी आजाद अध्यापक संघ के कार्यो के बारे में विस्तृत बताया। अतिथियों वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया
मुख्य अतिथि सरदारपुर विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल ने अपने उद्बोधन में कहा की आज में किसी संगठन के कार्यक्रम में अतिथि बनकर नहीं आया हु में तो अपनो के बिच आया हु क्योकि में भी कभी शिक्षक रूप में कार्य किया है ,आपके संगठन में शक्ति होंगी तो हर मांगे पूरी होंगी ,विधायक ग्रेवाल ने कहा की में आपकी मांगो को विधानसभा में सरकार के समक्ष रखता रहुगा और पूरी भी होंगी।
कैलेंडर विमोचन अवसर पर बड़वानी जिला अध्यक्ष राकेश जोगी ,ब्लाक अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी प्रकाश वर्मा ,प्रदीप तिवारी ,जगदीश मंडलोई ,गौरव जोशी श्याम सुंदर पाटीदार ,राकेश जाट ,जिला उपाध्यक्ष कालूराम मारू सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शैलेन्द्र दवे व आभार ओ पी राठौर ने माना।
No comments:
Post a Comment