वन मंत्री श्री सिंघार द्वारा जिले के गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में 17 करोड़ 24 लाख 4 हजार रूपये की लागत के 36 निस्तार तालाबों की आधारशिला रखी
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने धार जिले की गंधवानी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को विभिन्न ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में 17 करोड़ 24 लाख 4 हजार रूपये की लागत के 36 निस्तार तालाबों की आधारशिला रखी। जिसमें ग्राम बलेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में 4 करोड़ 88 लाख 28 हजार रूपये की लागत के 10 निस्तार तालाबों, ग्राम धावड़दा में आयोजित कार्यक्रम में 7 करोड़ 18 लाख 24 हजार रूपये की लागत के 15 निस्तार तालाबों तथा ग्राम काबरवा में आयोजित कार्यक्रम में 5 करोड़ 15 लाख 88 हजार रूपये की लागत के 11 निस्तार तालाबों की आधारशिला रखी।
बलेड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बदली वाला नाला बलेड़ी निस्तार तालाब पर 49 लाख 99 हजार रूपये, सेमलिया वाली खेडी झिकनिया बयडी जलोख्या निस्तार तालाब पर 50 लाख रूपये, मल्या चिकली निस्तार तालाब पर 42 लाख 21 हजार रूपये, झरण वाला नाला खेड़ी बलवारी निस्तार तालाब पर 49 लाख 60 हजार रूपये, ग्यारह कुई बावड़ी खोदरा निस्तार तालाब पर 49 लाख 92 हजार रूपये, भुरीबयडी नाला रूखी बावडी निस्तार तालाब पर 49 लाख 90 हजार रूपये, रतनपुरा निस्तार तालाब पर 49 लाख 74 हजार रूपये, जुवानसिंह के खेत के पास पॉंच पिपलिया निस्तार तालाब पर 48 लाख 85 हजार रूपये, मंदिर वाला रोडदा निस्तार तालाब पर 48 लाख 25 हजार रूपये तथा खोड निस्तार तालाब पर 49 लाख 82 हजार रूपये की राशि खर्च की जावेगी। पूर्ण खबर के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment