ग्राम भरावदा मे नि:शुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोप नेत्र शिविर का आयोजन
सुखी जीवन निरोगी काया यही है उद्देश हमारा- अर्जुन हाडा
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार / समीप ग्राम भरावदा मे नि:शुल्क मोतियाबिंद लेंस प्रत्यारोप नेत्र शिविर का आयोजन भरावदा ग्राम विकास समिति एवं जिला अंधत्व निवारण समिति धार व ममता फाउंटेसन मुम्बई के सहयोग से व चौयथराम नैत्रालय ईन्दोर के द्वारा ग्राम भरावदा में नैत्र चिकित्सक शिविर का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नंदराम जी रिगंनोदीया विशेष अतिथ लोधा समाज अध्यक्ष एवं सामुहीक विवाह समिति पदाधिकारीगण ओर विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अमझेरा पदाधिकारीगण पत्रकारगण रामकरन पटेल नयन लववंशी मनिष चौधरी राजु विश्वकर्मा आदी एवं विकास शर्मा खरसोड़ा ग्राम सेवक सुंदरलाल पाटीदार सचिव दशरथ पाटीदार राजेन्द्र विश्वकर्म रिना भुरीया आदी का स्वागत अायोजक लोधा अर्जुन हाडा द्वारा किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नंदराम जी रिगंनोदीया विशेष अतिथ लोधा समाज अध्यक्ष एवं सामुहीक विवाह समिति पदाधिकारीगण ओर विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अमझेरा पदाधिकारीगण पत्रकारगण रामकरन पटेल नयन लववंशी मनिष चौधरी राजु विश्वकर्मा आदी एवं विकास शर्मा खरसोड़ा ग्राम सेवक सुंदरलाल पाटीदार सचिव दशरथ पाटीदार राजेन्द्र विश्वकर्म रिना भुरीया आदी का स्वागत अायोजक लोधा अर्जुन हाडा द्वारा किया गया
शिविर मे आए नैत्र चिकित्सक सहायक डा प्रियंका साधु ने बताया की ऐसा आयोजन कभी दसाई अमझेरा मे भी होता नही देखा जो छोटे से गाव भरावदा मे किया जाता है और बताया गया की शिविर मे कुल जांच 352 मरिजो की हुई जिसमें मोतियाबिंद के मरिज की संख्या 65 रही उसमे से 52 मरीज को आपरेशन के लिए ईन्दोर भेजा गया जहा उनका नि:शुल्क आपरेशन कर चशमा कंबल भोजन दिया जाएगा व वहान सुविधा भी नि:शुल्क रहेगी नैत्र शिविर के आयोजक लोधा अर्जुन हाडा ने बताया की यह हमारा सफलतम तीसरा साल है ओर हमारा उदेश्य सुखी शरीर निरोगी काया यही है उद्देश हमारा ओर अधिक से अधिक लोगों की जांच हो अधिक से अधिक लोगों को रोशनी मिले क्युकी रोशनी से समाज चलता है ओर समाज से देश चलता है अपनी आँखों की जांच करवाने आए आस पास के मरिज की जांच कर उचीत सलाह भी डाक्टरो द्वारा दी गई
कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना समय देने वाले को भी धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवकुमार बक्षी ने किया व उपस्वास्थ केन्द्र की दुर्गा बक्षी ओर आंगनवाडी कार्यकर्ता कोशल्या शर्मा संगीता निनामा का भी विशेष सहयोग रहा ओर अंत में आभार डा गुलाबसिह प्रजापत ने माना व अपनी सेवाए दी
No comments:
Post a Comment