HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 2 January 2019

कांग्रेस सरकार द्वारा वन्देमातरम बंद करने के विरोध में भाजयुमो ने लालबाग परिसर में गाया वन्देमातरम

कांग्रेस सरकार द्वारा वन्देमातरम बंद करने के विरोध में भाजयुमो ने लालबाग परिसर में गाया वन्देमातरम

संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
धार-  2 जनवरी 2019 - कांग्रेस सरकार द्वारा वर्ष के पहले दिन मंत्रालय के सामने गाया जाने वाला वन्देमातरम पर रोक लगाने के आदेश के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आज शाम 5 बजे लाल बाग  परिसर में एकत्रित होकर वन्देमातरम गाया। गौर तलब है की आज से 13 वर्ष पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने मंत्रालय व् अधीनस्थ सरकारी कार्यालयों अधिकारी और कर्मचारी वर्ष की पहली तारीख को वन्देमातरम गान करेंगे जिसे वर्तमान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बंद करने के आदेश दिए हैं। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सनी रिन ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते ही मध्यप्रदेश की भूमि को भी कांग्रेस “साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश में लग गई। भातीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है की कि कांग्रेस को सदैव राष्ट्रवाद,भारतमाता और मातृभमि की वंदना से तकलीफ क्यों होती है? वंदेमातरम गाकर क्या हम हमारी मातृभमि की वंदना भी न करें। अवसर पर कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष राजीव यादव, भाजपा संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, नगर पालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज ठाकुर, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल, पार्षद मनीष प्रधान,विपिन राठौर,रवि मेहता, राजेश सिसोदिया, बालकृष्ण चावड़ा,जयराज देवड़ा, अर्पित पटोदिया,कुलदीप आर्य, प्रकाश यादव, मयंक महाले,अंकित जैन, दीपक सिंगी, मनीष मकवाना, विशाल माली,नितिन चौहान आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment