HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 16 January 2019

लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्र प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त

लोकसभा चुनाव के लिए क्षेत्र प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त

 संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 

                   भोपाल-  भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किए हैं।
            प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि पार्टी की ओर से प्रदेश के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के लिए प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। इसके अनुसार मुरैना लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी  जयसिंह कुशवाहा,  भिण्ड प्रभारी  वेदप्रकाश शर्मा, सह प्रभारी  हरीश मेवाफरोश, ग्वालियर प्रभारी  विजय दुबे, गुना प्रभारी  महेन्द्र यादव, सागर प्रभारी  राजेन्द्र गुरू, टीकमगढ़ प्रभारी सुधीर अग्रवाल, सह प्रभारी  धरमू राय, दमोह प्रभारी  उमेश शुक्ला, खजुराहो प्रभारी  नंदकिशोर नापित, सतना प्रभारी श्री रामसिंह पटेल, रीवा प्रभारी  बृजबिहारी शर्मा, सीधी प्रभारी श्री राजेन्द्र शुक्ल, शहडोल प्रभारी गिरीश द्विवेदी, जबलपुर प्रभारी गोपाल भार्गव, मंडला प्रभारी गौरीशंकर बिसेन, सह प्रभारी  शंशाक श्रीवास्तव, बालाघाट प्रभारी  कन्हाईराम रघुवंशी, सह प्रभारी  सुरेश देशपाण्डे, छिंदवाडा प्रभारी  कैलाश सोनी, सह प्रभारी भगतसिंह नेताम, होशंगाबाद प्रभारी अलकेश आर्य, विदिशा प्रभारी  सुरेश आर्य, भोपाल प्रभारी  जसवंत सिंह हाड़ा, राजगढ़ प्रभारी  भक्तपाल सिंह, देवास प्रभारी  पंकज जोशी, उज्जैन प्रभारी  बहादुर मुकाती, मंदसौर प्रभारी  अनिल जैन कालूहेड़ा, सह प्रभारी  गजेन्द्र सिंह पटेल, रतलाम-झाबुआ प्रभारी  किशोर खण्डेलवाल, सह प्रभारी महेन्द्र सिंह चाचू बना, धार प्रभारी  बाबूसिंह रघुवंशी, सह प्रभारी कलसिंह भाबर, इंदौर प्रभारी  अरविन्द कवठेकर, खरगौन प्रभारी  नागरसिंह चौहान, सह प्रभारी  पुरूषोत्तम शर्मा, खण्डवा प्रभारी  अंबाराम कराड़ा तथा बैतूल लोकसभा क्षेत्र के लिए संतोष पारीख को प्रभारी नियुक्त किया गया है।
 लोकेन्द्र पाराशर
 प्रदेश मीडिया प्रभारी

No comments:

Post a Comment