भाजपा ने हर लोकसभा सीट पर संयोजक और प्रभारी नियुक्त किए
भोपाल उमाशंकर गुप्ता ,इंदौर रमेश मेंदोला और धार-महू लोकसभा सीट के लिए दिलीप पटोदिया प्रभारी नियुक्त
भाजपा ने लोकसभा की 29 सीटों को 10 क्लस्टर में बांटा, हर क्लस्टर में दो से तीन सीटें
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
भोपाल. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जीत के लिए टीमों का गठन कर दिया है। हर टीम में लोकसभा प्रभारी और संयोजक के साथ आठ लोगों को रखा गया है। भोपाल में पूर्व विधायक जसवंत सिंह हाड़ा प्रभारी और उमाशंकर गुप्ता संयोजक रहेंगे।
भाजपा: 2014 के नतीजे दोहराने का लक्ष्य
मध्यप्रदेश को 2014 के नतीजे (29 में से 27 सीटों पर जीत हुई थी) दोहराने का लक्ष्य मिला है। शाह ने इसके साथ ही आम चुनाव तक का कार्यक्रम भी प्रदेश संगठन को सौंप दिया है।
इंदौर का चुनाव संचालन अरविंद कोठेकर और रमेश मेंदोला के हाथ में होगा। राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अलग-अलग राज्यों के साथ शाह और उनकी टीम ने चुनावी रणनीति पर चर्चा भी कर ली।
किस सीट का चुनाव संचालन कौन करेगा (प्रभारी, संयोजक)
भोपाल : जसवंत सिंह हाड़ा, उमाशंकर गुप्ता।
इंदौर : अरविंद कोठेकर, रमेश मेंदोला।
ग्वालियर : विजय दुबे, अभय चौधरी।
गुना : महेंद्र यादव, सूर्यप्रकाश तिवारी।
मुरैना : जयसिंह कुशवाह, शिवमंगल सिंह तोमर ।
भिंड : वेद प्रकाश शर्मा, नाथू सिंह गुर्जर ।
सतना : रामसिंह पटेल, प्रभाकर सिंह ।
रीवा : ब्रजबिहारी शर्मा, वीरेंद्र गुप्ता ।
सीधी : रमेश गर्ग, केके तिवारी ।
शहडोल : गिरीश द्विवेदी, अनिल गुप्ता ।
मंडला:प्रभारी तय नहीं, रोचीराम गुरवानी।
बालाघाट : प्रभारी तय नहीं,नरेश दिवाकर।
छिंदवाड़ा : कैलाश सोनी, शेषराय यादव।
रतलाम : किशोर खंडेलवाल व महेंद्र सिंह चाचू बना, किशोर शाह ।
धार : बाबू सिंह रघुवंशी, दिलीप पाटोदिया ।
होशंगाबाद : अलकेश आर्य,सुरेश पटेल।
बैतूल : संतोष पारिख, कमल पटेल ।
खरगोन : प्रभारी तय नहीं, रणजीत डंडीर।
खंडवा : अंबाराम कराड़ा, देवेंद्र वर्मा ।
उज्जैन : बहादुर मुकाती, सुल्तान सिंह शेखावत ।
देवास : पंकज जोशी, रायसिंह सेंधव ।
मंदसौर : अनिल जैन कालूहेड़ा, महेंद्र भटनागर ।
जबलपुर : राजेंद्र शुक्ला, नाम तय नहीं ।
खजुराहो : नंदकिशोर नापित, संजीत सरकार ।
विदिशा : सुरेश आर्य, सुरेंद्र तिवारी ।
राजगढ़ : भक्तपाल सिंह, नारायण सिंह पंवार।
दमोह : उमेश शुक्ला, नाम तय नहीं ।
टीकमगढ़ : सुधीर अग्रवाल, अशोक गोयल।
सागर : राजेंद्र गुरू, वीरेंद्र पाठक।
No comments:
Post a Comment