धार जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
वन मंत्री श्री उमंग सिंघार ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
संजय शर्मा संपादक
हैलो -धार पत्रिका
धार - 26 जनवरी 2019 जिले में गणतंत्र दिवस गरीमामय एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर किला मैदान पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार ने ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी ली। श्री सिंघार ने परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह तथा परेड कमांडर रणजीत सिंह भी थे । इसके बाद मुख्यमंत्री कमल नाथ का गणतंत्र दिवस संदेश का वाचन किया। वन मंत्री श्री सिंघार ने घ्वजारोहण के पष्चात रंगबिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े।
इस अवसर पर सषस्त्र बलों द्वारा हर्षफायर किए तथा महामहिम राष्ट्रपति के जय घोस के नारे लगाये गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय धून भी प्रस्तुत की गई। इसके बाद मुख्य अतिथि श्री सिंघार ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। श्री सिंघार ने इस अवसर पर मीसाबंदी अग्रवाल को पुष्पमाला तथा शाल- श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
संयुक्त परेड में विशेष सषस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड, वन विभाग का प्लाटून, एनसीसी सीनियर-जूनियर, स्काउट गाईंड गल्र्स आदि दलों ने भाग लिया। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक पीटी प्रदर्षन तथा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं द्वारा देषभक्ति से ओत-प्रोत आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई, जिनको उपस्थित जनसमूह द्वारा तालियां बजाकर सांस्कृतिक दलों का उत्साहवर्धन किया। इस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं पर आधारित आकृर्षक झांकियाॅ भी निकाली गई।
वन मंत्री श्री सिंघार ने इस समारोह में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए ।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय भोज कन्या उमावि धार को प्रथम, षासकीय उत्कृष्ट उमावि धार को द्वितीय तथा सेंट जार्ज विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। परेड में जिला पुलिस बल को प्रथम, विशेष सषस्त्र पुलिस बल को द्वितीय तथा एनसीसी सिनियर गल्र्स पी जी कालेज को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया, जबकि एनसीसी जनियर बालक उत्कृष्ट उमावि क्र. 1 को प्रथम, एनसीसी जूनियर बालक शासकीय उमावि क्र .2 का द्वितीय तथा स्काउड गाईड भोज कन्या उमावि धार को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। झांकियाॅ में उप संचालक कृषि विभाग प्रथम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वितीय तथा मुख्य नगर पालिका विभाग को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
इस समारोह में धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, ,नगर पालिका अध्यक्ष पर्वत सिह चौहान, वनमंडलाधिकारी सतेन्द्र सागर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रवीन्द्र कुमार चौधरी, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे, जिला कमाण्डेंट होमगार्ड विनोद बौरासी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एस.के. बंसल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वीरेन्द्र कटारे, सहायक आयुक्त जनजातिय कार्य विभाग ब्रजेषचन्द्र पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, डिप्टी कलेक्टरद्वय सुश्री नेहा साहु, सुश्री दिव्या पटेल,कुलदीप सिंह बुन्देला , पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी व कर्मचारीगण, छात्र-छात्राएॅं तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण षर्मा तथा श्रीमती अरूणा बोड़ा द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment