HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 18 January 2019

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर सीएमओ धार राधेश्याम मंडलोई सहित 13 सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

 सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर सीएमओ धार राधेश्याम मंडलोई सहित 13 सीएमओ की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

  संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
           भोपाल : शुक्रवार, प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास विभाग  प्रमोद अग्रवाल और आयुक्त  गुलशन बामरा ने वीडियो क्रान्फ्रेंसिंग के माध्यम से नगरीय निकायों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की। प्रमुख सचिव  अग्रवाल ने सीएम हेल्पलाइन, पेयजल आपूर्ति और अन्य कार्यों में लापरवाही पर एक मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निलंबित करने और 13 मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही आयुक्त नगरपालिक निगम जबलपुर के आयुक्त  चंद्रमौलि शुक्ल, आयुक्त नगरपालिक निगम खण्डवा,  डी.एस. परिहार और प्रभारी सीएमओ नगरपालिका सुसनेर  मनीष जैन की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया है।  अग्रवाल ने कहा कि सभी स्वीकृत कार्य समय-सीमा में पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर कार्यो की गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जायेगा।
              वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम हेल्पलाइन में सौ दिन से अधिक लंबित शिकायतों पर सीएमओ नीमच,  संजेश गुप्ता सीएमओ हाट पिपल्या,  प्रभु पाटीदार सीएमओ मंदसौर श्रीमती सरिता प्रधान, सीएमओ व्यौहारी सुश्री रीना राठौर, सीएमओ नागौद  शैलेन्द्र प्रताप सिंह, सीएमओ पिछौर  सुधीर मिश्रा, सीएमओ अशोकनगर बी.डी. कतरोलिया, सीएमओ गुना  पी.एस बुन्देला, सीएमओ बडवाह  संतराम चौहान, सीएमओ धार  राधेश्याम मंडलोई, सीएमओ महेश्वर श्रीमती आशा भंडारी, सीएमओ हातोद  दामोदर चौधरी, सीएमओ छतरपुर  हरिहर गंधर्व की एक-एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश दिये गये है। वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग में अनुपस्थित रहने पर सीएमओ माकड़ौन श्री रफ़ीक मुल्तानी को निलंबित करने के आदेश दिये गये है।

No comments:

Post a Comment