HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Friday 28 December 2018

कमलनाथ सरकार के मंत्रियो का विभागों में बटवारा हुआ गृह मंत्री- बाला बच्चन तुलसी सिलावट- स्वास्थ्य मंत्री पटवारी- खेल मंत्री उमंग-वन मंत्री और हनी बघेल पर्यटन मंत्री बने

कमलनाथ सरकार के मंत्रियो का विभागों में बटवारा हुआ गृह मंत्री-  बाला बच्चन तुलसी सिलावट- स्वास्थ्य मंत्री पटवारी- खेल मंत्री उमंग-वन मंत्री और हनी बघेल पर्यटन मंत्री बने  

 संजय शर्मा 
हैलो -धार पत्रिका 
      भोपाल- अंतत: कमलनाथ सरकार के मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो ही गया। देर रात लिस्ट जारी कर दी गई है। पढ़िए किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला।
सीएम कमलनाथ ने अपनी सर्वाधिक रुचि वाला विभाग औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग अपने पास रखा है। इसके अलावा जनसंपर्क विभाग, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, विमानन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग, अप्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, व अन्य ऐसे सभी विभाग जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं हुए हैं, सीएम कमलनाथ के पास रहेंगे।
महत्वपूर्ण विभाग किसे मिले
       ग्रह एवं जेल विभाग बाला बच्चन को दिया गया है परंतु वो मुख्यमंत्री से संबद्ध रहेंगे। जबकि गोविंद सिंह को सहकारिता विभाग एवं संसदीय कार्य दिया गया है।
लोक निर्माण विभाग सज्जन वर्मा को दिया गया है। जबकि आरिफ अकील को गैस राहत और लघु उद्योग विभाग दिया गया है।
स्कूल शिक्षा विभाग प्रभुराम चौधरी को दिया गया है।
दिग्विजय सिंह के चिरंजीव जयवर्धन सिंह को नगरीय विकास एवं आवास विभाग।
उच्च शिक्षा एवं खेल जीतू पटवारी को दिया गया है।
वित्त विभाग तरुण भनोट को दिया गया है। 
उमंग-वन मंत्री और हनी बघेल पर्यटन मंत्री बने  
तुलसी सिलावट- स्वास्थ्य मंत्री बने 
देखिये पूरी सूची 


No comments:

Post a Comment