ग्राम हिम्मतगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर संम्पन
संजय शर्मा
हैलो -धार पत्रिका
धार- दिनांक 28 -12 -2018 माननीय सरिता सिंह जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अपर सत्र न्यायधीशश्री अतुल खंडेलवाल , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अधिकारी श्रीमती रेखा द्विवेदी के निर्देशानुसार धार के समीप ग्राम हिम्मतगढ़ के ग्रामपंचायत भवन में विधिक साक्षारता शिविर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में पैरालीगल वालेंटियर्स लेखा शर्मा,संजय शर्मा,ने विधिक साक्षरता की जानकारी देते हुए बताया की आज की नारी को साक्षरता का ज्ञान होना बहुत आवश्यक है नहीं तो कई प्रकार की धोखाधड़ी की शिकार हो जाती है आप सभी को क़ानूनी ज्ञान भी जरुरी है।
इस अवसर पर एडीओ तिरला श्री रामदेव काजी ,सरपंच रतन डावर ,रोजगार सहायक महेश मकवाना सामाजिक संगठन से विकास गोले ,माधव सोलंकी ,चत्तर सिंह मंडलोई सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment