मध्यप्रदेश में भाजपा प्रत्याशी का दुःखद निधन
संजय शर्मा
हैलो धार
बड़वानी/ धार - बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बनाए गए देवी सिंह पटेल दादा का रात 11:00 बजे हार्ड अटैक आने से निधन हो गया है पूर्व में भी उनको अटैकस आ चुके थे उस समय भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के जिला बड़वानी अध्यक्ष अजय यादव ने अस्पताल आधी रात को लेकर गए थे हाल ही में भाजपा की लिस्ट में सबसे पहला नाम राजपुर से उनका घोषित किया गया था तब से वह सक्रिय हो गए थे इसके पहले भी लगातार पांच बार विधायक रह चुके हैं,उमा भारती सरकार में राजयमंत्री बनाए गये थे। पिछले चुनाव में बाला बच्चन के सामने चुनाव हार गए थे अब सूत्रों के अनुसार उनके परिवार में से ही किसी को चुनाव लड़ाया जा सकता है
No comments:
Post a Comment