भाजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जानिए किसे मौका मिला
संजय शर्मा
हैलो -धार न्यूज़
भोपाल- मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है| भाजपा की दूसरी लिस्ट में 17 प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है| इस सूची में सांसद अनूप मिश्रा का नाम है, भितरवार से अनूप मिश्रा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे| कुछ सांसदों को चुनाव लड़ाने की चर्चा चल रही थी| आज जारी हुई इस सूची में इस चर्चा पर मुहर लग गई है| वहीं गोविंदपुरा सीट इस सूची में भी शामिल नहीं किया गया है| इस सीट पर फैसला होल्ड रखा गया है| मुलताई से राजा पवार, बासौदा से लीना संजय जैन, कुरवाई से हरी सप्रे, ब्यावरा से नारायण पनावर को मैदान में उतारा गया है| अनूपपुर से विधायक रामलाल रौतेला को पार्टी ने फिर मौका दिया है|
अनूपपुर से रामलाल रौतेल, जबलपुर उत्तर से शरद जैन, जबलपुर पश्चिम से हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, बिछिया से शिवराज शाह को प्रत्याशी बनाया है| 17 उम्मीदवारों में से सिर्फ 2 महिलाओं को जगह, अब तक सिर्फ 194 सीटो में सिर्फ 18 महिलाओं को जगह मिली है| इन 17 सीटों पर कोई ख़ास विवाद की स्तिथि नहीं थी, हालांकि जिन सीटों पर विवाद की स्तिथि बनी है उनका अभी ऐलान नहीं किया गया है| संभावना है एक और सूची रात तक जारी की सकती है|
बीजेपी के 17 प्रत्याशियों के नाम
अनूपपुर से रामलाल रौतेल
जबलपुर उत्तर से शरद जैन
जबलपुर पश्चिम से हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू
बिछिया से शिवराज शाह
मुलताई से राजा पवार
बासौदा से लीना संजय जैन
कुरवाई से हरी सप्रे
ब्यावरा से नारायण पनावर
भीतरवार से अनूप मिश्रा
कोलारस से विजेंद्र रघुवंशी बने प्रत्याशी
बिजावर से पुष्पेंद्र पाठक
जबेरा से धर्मेंद्र लोधी
शुजालपुर से इंदर सिंह परमार
पेटलावद से निर्मला भूरिया
उज्जैन दक्षिण से मोहन यादव
बड़नगर से जीतेंद्र पंड्या
No comments:
Post a Comment