कोटेश्वर धाम पर लगेगा पांच दिवसीय महादेव का मेला
विक्की राजपुरोहित
हेलो-धार
कोद-अति प्राचीन तीर्थ एवं पर्यटक नगरी कोद कोटेश्वर धाम पर लगने वाले पांच दिवसीय मेले का आयोजन आज से प्रारंभ हो रहा है ।मेले का आयोजन इस वर्ष आचार संहिता के चलते शासन प्रशासन के हाथ में ही रहेगा ।प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेला देखने के लिए पहुंचते हैं।
कोटेश्वर मेले में केले एवं सिंघाड़े की बिक्री जोरों से होती है
साथ ही मनोरंजन के साधनों के साथ में बर्तन खिलौने आदि की दुकानें भी लगती है।
कार्तिक मास की पूर्णिमा पर यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु दीपदान करने पहुंचते हैं एवं मेले का लुफ्त उठाते।
कोटेश्वर महादेव मंदिर अति प्राचीन मंदिरों में माना जाता यहां पर प्रतिवर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मेले का आयोजन किया जाता है और मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मेला देखने के लिए पहुंचते हैं साथ ही पवित्र कुंड में डुबकी लगाकर भगवान बुद्ध बताओ कोटेश्वर नाथ का जलाभिषेक भी करते हैं।
अति प्राचीन तीर्थ कोटेश्वर महादेव आस्था का केंद्र बना हुआ है एवं पर्यटक नगरी के नाम से भी भी जाना जाता है यहां पर वैसे तो बारहीमा श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लेकिन सावन माह में विशेषकर यहां पर श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है वहीं कार्तिक पूर्णिमा पर भी हजारों की संख्या में यहां पर श्रद्धालु भगवान कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं एवं पवित्र कुंड में दीपदान करने का भी बड़ा ही महत्व माना जाता है कहां जाता है कि यहां पर दीपदान करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
No comments:
Post a Comment