भाजपा ने "समृद्ध अपना क्षेत्र समृद्ध मध्यप्रदेश" का आह्वान कर वार्ड क्रमांक 12 में मांगा आशीर्वाद
संजय शर्मा संपादक
हेलो धार
धार - भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा धार नगर के वार्ड क्रमांक 12 में "समृद्ध अपना क्षेत्र समृद्ध मध्यप्रदेश" बनाने का आव्हान करते हुए भाजपा प्रत्याशी श्रीमती नीना विक्रम वर्मा को विजय बनाने की अपील करते हुए चौथी बार भाजपा सरकार बनाने हेतु स्थानीय जानकीनगर, जयप्रकाश मार्ग, फड़के मार्ग, बौरासी मोहल्ला, औंकार नगर आदि क्षेत्रों में परिवार संपर्क करते हुए भाजपा को वोट देने का आशीर्वाद मांगा l
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विपिन राठौर, भाजयुमो नगर अध्यक्ष देवेंद्र रावल, वार्ड अध्यक्ष योगेश देवड़ा, राजेन्द्र राठौर, महामंत्री बादल मालवीय, गोल्डी चौहान, नारायण गिरि बाबा, हेमराज सुजान, वैभव निगम, आकाश सिसौदीया, राकेश वर्मा, पिन्टू तोमर, जावेद पठान, सूरज जैन, मनोज प्रजापत, राघव बाजीगर, राजा निगम, विश्वविजय ठाकुर, अनिल राठौर, भुपेन्द्र जाट आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे l उक्त जानकारी संभागीय सह मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने दी l
No comments:
Post a Comment