मध्यप्रदेश में माेदी ने 10, राहुल ने 21 ,अमित शाह ने 23 सभाएं तो शिवराज ने 149 सभाएं कीं
चुनावी प्रचार थमा, भाजपा कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने ताबडतोड़ जनसभाएं की
शाह ने अपने दौरों में महाकाल, मैहर सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना की
राहुल ने महाकाल और पीतांबरा पीठ के दर्शन किए, ग्वालियर प्रवास के दौरान उन्होंने मंदिर; मस्जिद और गुरुद्वारा में भी मत्था टेका
संजय शर्मा
हैलो -धार
भोपाल - पूरे प्रदेश में सोमवार को चुनाव प्रचार थम गया। 6 अक्टूबर को आचार संहिता लागू हुई थी, उसके बाद भाजपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारकों ने अधिक से अधिक विधानसभा क्षेत्रों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए ताबडतोड़ सभाएं और रोड शो किए। प्रधानमंत्री मोदी ने 10, तो अमित शाह ने 23 सभाएं व 6 रोड शो, राहुल गांधी ने 21 सभाएं और दो रोड शो किए।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 149 सभाएं और करीब एक दर्जन रोड शो किए। कमलनाथ ने 55, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 110 सभाएं और 12 रोड शो किए। शाह ने अपने दौरों में महाकाल, मैहर सहित कई मंदिरों में पूजा अर्चना की। वहीं राहुल ने महाकाल, दतिया के पीतांबरा पीठ के दर्शन किए। ग्वालियर प्रवास के दौरान उन्होंने मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारा में भी मत्था टेका।
No comments:
Post a Comment