HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 28 November 2018

मध्यप्रदेश में 6 बजे तक 74.61% वोटिंग, पिछली बार के कुल मतदान से 2 फीसदी ज्यादा

मध्यप्रदेश में 6 बजे तक 74.61% वोटिंग, पिछली बार के कुल मतदान से 2 फीसदी ज्यादा

राज्य के 18 शहरों के 200 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायतें
मुख्यमंत्री शिवराज ने पैतृक गांव जैत में और कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में वोट डाला
संजय शर्मा 
हैलो -धार 
          भोपाल.-  मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर बुधवार को मतदान जारी है। राज्य में 6 बजे तक 74.61% मतदान हुआ। यह 2013 से करीब 2% ज्यादा है, तब 72.66% वोटिंग हुई थी। प्रदेश के कई शहरों में ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की शिकायतें मिलीं। चुनाव आयोग ने बताया कि 1545 खराब ईवीएम को बदला गया है। भोपाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव को खराब ईवीएम के चलते वोट डालने के लिए 20 मिनट इंतजार करना पड़ा। 
       उधर, मिजोरम की 40 सीटों पर भी मतदान जारी है। यहां 6 बजे तक 71% मतदान हुआ। परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।
     शिवराज और कमलनाथ ने वोट डाला : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पैतृक गांव जैत में वोट डाला। वोट डालने से पहले उन्होंने नर्मदा नदी और कुलदेवी के मंदिर में पूजा की। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा की।

No comments:

Post a Comment