विकास की गंगा बहाने,आतंक से मुक्ति ,जनसेवा, स्वच्छ वातावरण और समृद्ध धार के लिए भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाएं----- विक्रम वर्मा
प्रचार ख़त्म होने के अंतिम दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा विपक्षी नेताओ व कांग्रेसी प्रत्याशी परिवार पर जमकर जुबानी हमले किये वर्मा ने कहा की कांग्रेस बिकाऊ हो सकती है धार विधानसभा का मतदाता बिकाऊ नहीं है मेरे 40 वर्षो के राजनितिक जीवन में आज तक कोई एक भी उगली नहीं उठा पाया ,क्या सुपारी बाज लोग धार का विकास कर सकते है ?बेकसूरों को मारने वाले कभी किसी के नहीं हो सकते ? यह तो जनता को तय करना हे वो मजबूरी वाले को चुने या मजबूत उम्मीदवार को चुने ?
संजय शर्मा
संपादक हैलो -धार
धार - चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विकास पुरुष विक्रम वर्मा ने कहा कि विकास की गंगा बहाने, आतंक से मुक्ति, जनसेवा ,स्वच्छ वातावरण और समृद्ध धार के लिए भारतीय जनता पार्टी को विजय बनाएं ।समृद्ध मध्य प्रदेश निर्माण और चौथी बार शिवराज जी के नेतृत्व में सरकार बने इस हेतु धार से भाजपा प्रत्याशी नीना वर्मा को विजय बनाना आवश्यक है। धार विधानसभा में सड़क बिजली पानी सिंचाई शिक्षा रोजगार और उद्योग हर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं ।पिछले सालों में धार की तकदीर और तस्वीर बदली है। धार में कांग्रेस की नगरपालिका बनने के बाद सारे विकास कार्यों पर रोक लग गई है ।योजनाओं में कांग्रेसियों द्वारा अढ़ेंगे डाले जा रहे हैं। परंतु धार की जनता ने हमेशा विकास का साथ दिया है ।साफ राजनीति का साथ दिया है। उसी विश्वास के आधार पर धार से नीना वर्मा पुनः हजारों मतों से विजय होगी।
विक्रम वर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने दृष्टि पत्र में युवा, किसान, महिलाएं, सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, मजदुर, विद्यार्थी, सर्व स्पर्शी भाजपा सर्वव्यापी भाजपा के सिद्धांत पर चलते हुए हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई है। महिलाओं के लिए तो इस बार कई योजनाओं से परिपूर्ण दृष्टि पत्र अलग से बना है ।2 हेक्टेयर जमीन से छोटे किसानों को बोनस का सीधा लाभ मिलेगा। उनके औसत उत्पादन की राशि बिना मंडी में माल बेचे भी उनको मिलेगी साथ ही सामान्य वर्ग के गरीब बच्चों को भी पहली से लेकर पि एच् डी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। प्रतिभावान मेधावी छात्राओं को स्कूटी भी भेज देना भी भाजपा के घोषणा पत्र में है। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य की श्रेणी से निकलकर विकास की नई राह पर दौड़ पड़ा है और अब इसे समृद्ध बनाने के लिए पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को जिताना आवश्यक है।
आम सभा को नई दिल्ली के सांसद श्री प्रवेश जी वर्मा धार विधानसभा के प्रत्याशी श्रीमती नीना वर्मा ने भी संबोधित किया।
आनंद चौपाटी पर आयोजित इस आम सभा को पूर्व जिला अध्यक्ष अनंत अग्रवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल यादव ,डॉ शरद विजयवर्गीय, नरेश राजपुरोहित और नगर अध्यक्ष अनिल जैन बाबा ने भी संबोधित किया आम सभा का संचालन विधानसभा मीडिया प्रभारी आशीष गोयल और आभार प्रदर्शन नगर महामंत्री राजेश हरोड़ ने किया।। जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानीया नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका अजय फकीरा भी उपस्थित थे। जनसंपर्क और आम सभा में बड़ी संख्या में महिलाएं युवा साथी गण भारतीय जनता पार्टी के पार्षद पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। यह जानकारी विधानसभा मीडिया प्रभारी आशीष गोयल ने दी
No comments:
Post a Comment