सर्वपितृ अमावास्या पर पूर्व केन्द्रिय मंत्री विक्रम वर्मा ने जरूरतमंदो को भोजन परोसा
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार पत्रिका
धार- लांयस क्लब धार द्वारा संचालित पं दीनदयाल अंत्योद रसोई केन्द्र धार जहां प्रतिदिन 400 से अधिक जरूरतमंद लोग केवल 5 रू. में भोजन ग्रहण करते है। दानदाताओं की मदद से चलने वाली रसोई में पूरे श्राध्द पक्ष में 8 दानदाताओं की मदद से दीनदूखियों ने 5 रू. में खीर पूडी भुजिया का आनंद लिया। आज अंतिम दिन सर्वपितृ अमावस्या पर पूर्व केन्द्रिय मंत्री विक्रम वर्मा श्रीमती नीना वर्मा एवं सहयोगियों ने अन्नदान कर लोगो को प्रेमपूर्वक भोजन परोसा।
इस अवसर पर मोहन जोशी, कालीचरण सोनवानिया देव रावल ममता जोशी रवि जोशी अजय फकीरा सहित आदि कार्यकर्ताओं ने भोजन परोसा। अध्यक्ष लांयस क्लब आशीष चौहान रसोई समन्वयक श्रीमती हेमा जोशी, राजीव जोशी आदि ने श्री वर्मा एवं परिवार को इस मानवीय सेवा कार्य हेतु आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment