सुर्योदय परिवार धार द्वारा सद्गुरु डॉ.भय्यूजी महाराज प्रेरणा से सर्वपितृ अमावस्या पर व्रद्धाश्रम में फल वितरण
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार पत्रिका
धार- सुर्योदय परिवार द्वारा सद्गुरु डॉ.भय्यूजी महाराज प्रेरणा से सर्वपितृ अमावस्या पर व्रद्धाश्रम धार में वृद्ध महिलाए पुरुष व मंदबुद्धि बच्चों को फल एंव उपयोगी वस्तु का दान स्वरूप वितरण किया गया।
'सर्वपितृ अमावस्या' का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व है। जो व्यक्ति पितृपक्ष के पन्द्रह दिनों तक श्राद्ध, तर्पण आदि नहीं कर पाते हैं और जिन पितरों की मृत्यु तिथि याद न हो, उन सबके श्राद्ध, तर्पण इत्यादि आज इसी अमावस्या को किये जाते है। सर्वपितृ अमावस्या पितरों को विदा करने की अंतिम तिथि होती है। 15 दिन तक पितृ घर में विराजते हैं और हम उनकी सेवा करते हैं। 'सर्वपितृ अमावस्या' के दिन सभी भूले-बिसरे पितरों का श्राद्ध कर उनसे आशीर्वाद की कामना की जाती है।
इस अवसर पर डॉ.भय्यूजी महाराज ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क संचालित सुर्योदय धरती पुत्र ज्ञान प्रबोधिनी तोरनोद प्राचार्य श्रीमती रविता तिवारी ,स्कूल प्रबंधक संजय शर्मा ,श्रीमती आशा पाल ,फुलकुँवर मालीवाड़ सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment