वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा ने एमजे परीक्षा में देवी अहिल्या विवि में टाॅप किया
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
धार- धार के वरिष्ठ कलमकार राजेष शर्मा ने पत्रकारिता की प्रतिष्ठित परीक्षा मास्टर आॅफ जर्नलिज्म ;एम.जे.द्ध में देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर में सर्वोच्च अंक हासिल कर टाॅपर रहे। गौरतलब है कि राजेष षर्मा प्रदेश सरकार के जनसंपर्क निदेषालय भोपाल द्वारा राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार है। शासन द्वारा उन्हें इंदौर संभागीय पत्रकार अधिमान्यता समिति का सदस्य भी बनाया है। मास्टर आॅफ जर्नलिज्म सत्र 2107-18 के दौरान किसानों में जागरूकता लाने में मीडिया की भूमिका का अध्ययन ;किसान सुविधा पोर्टल के विशेष संदर्भ मेंद्ध पर एक लघु शोध प्रबंध अटल बिहारी वाजपेयी शसकीय कला एवं वाणिज्य महा. इंदौर में पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ राजीव षर्मा के मार्गदर्षन और प्रो. वंदना जोशी के निर्देषन में प्रकाशित किया था।
पत्रकार राजेश शर्मा की ख्याति कलमकार के साथ-साथ लेखक एवं प्रतियोगी परीक्षा विषेषज्ञ के रूप मंे भी है। इस उपलब्धि पर मीडिया के साथियों सहित शुभचिंतकों और मित्रों ने बधाई दी।
No comments:
Post a Comment