HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 8 October 2018

54वीं म.प्र. स्टेट जुनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप नरसिंहपुर में धार के शटलरों का वर्चस्व कायम कुबेर,यश ,एष्वर्या मेहता को दोहरी सफलता

54वीं म.प्र. स्टेट जुनियर बैडमिन्टन चैम्पियनशिप नरसिंहपुर में धार के शटलरों  का वर्चस्व कायम कुबेर,यश ,एष्वर्या मेहता को दोहरी सफलता

अमन एवं जयंत ने अपने-अपने आयु वर्गो के युगल वर्ग में राज्य विजेता बने अमित राठौर एवं मयुर चैहान राज्य उपविजेता बने
संजय शर्मा 
हैलो धार 
धारः- विगत दिवस नरसिंहपुर जिला बैडमिन्टन एसोसिएषन द्वारा आयोजित 54वीं म.प्र. स्टेट जुनियर बैडमिन्टन चैम्पियनषिप में धार के शटलरों ने अपने शानदार खेल का प्रदर्षन करते हुए अपना वर्चस्व कायम रखा।स्पर्धा में कुबेर वर्मा,यष रायकवार,एष्वर्या मेहता ने अपने अपने आयु वर्गो में  एकल एवं युगल वर्ग में राज्य विजेता का खिताब जीतकर दोहरी सफलता अर्जित की। अमन रायकवार ने अण्डर-19 एवं जयंत सिसोदिया ने अण्डर-17 बालक युगल वर्ग में राज्य विजेता का खिताब जीता। अमित राठौर एवं मयुर चौहान बालक युगल वर्ग में  राज्य उपविजेता बने। ज्ञात रहे अमित राठांैर अण्डर-19 बालक एकल वर्ग में भी फाइनल खेलकर उपविजेता रहे। उक्त जानकारी देते हुए संस्था सचिव भुपेन्द्र जोषी ने बताया की ऐष्वर्या मेहता ने अण्डर-17 बालिका एकल वर्ग में भुमिका वर्मा(देवास) को 21-16,21-11 से पराजित कर राज्य विजेता बनी। इसके अलावा ऐष्वर्या मेहता को अण्डर-19 बालिका एकल वर्ग में  अदिती वर्मा(भोपाल) ने 12-21,15-21 से पराजित किया। अण्डर-19 मिक्स डबल्स के फाइलन मुकाबले में  यष रायकवार,एवं ऐष्वर्या मेहता की जोड़ी ने अमन रायकवार एवं अदिती वर्मा(भोपाल) को 17-21,21-18,21-16 से पराजित कर राज्य विजेता बने। अण्डर-17 बालक एकल वर्ग के फाइलन मुकाबले में  कुबेर वर्मा ने प्रज्जवल मालाकार(ग्वालियर) को 17-21,24-22,21-16 से तथा अण्डर-17 बालक युगल वर्ग के फाइनल मंे कुबेर वर्मा एवं जयंत सिसौदिया की जोड़ी ने आषिष एवं हर्षित (भोपाल) की जोड़ी को 21-19,21-12 से पराजित कर राज्य विजेता बने। अण्डर-19 बालक युगल वर्ग का फाइनल मुकाबला धार के खिलाड़ियों के मध्य खेला गया।जिसमें  अमन रायकवार एवं यष रायकवार की जोड़ी ने अमित राठोर एवं मयुर चौहान को 21-13,21-16 से पराजित किया। अण्डर-19 बालक एकल वर्ग के फाइनल में अमित राठौर को आलाप मिश्रा (उज्जैन) ने 17-21,18-21 से पराजित किया। 
          इसके अलावा स्पर्धा में खुशी  सेन ने इन्जुरी होने के कारण दो वर्ष पश्चात कम बेक कर स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्षन किया। खुषी अण्डर-19 बालिका एकल वर्ग के सेमिफाइनल में  धार की ही ऐष्वर्या मेहता से तीन मैचो के कड़े संघर्ष में पराजित हुई। स्पर्धा में मोहित पाल,कनिष्क शर्मा, धवल बोबड़े,अनिकेत यादव,तनय मुकाती,आदी ने भाग लेकर स्पर्धा में  श्रेष्ठ प्रदर्षन किया। उपरोक्त सभी शटलर स्थानिय राजा देवीसिंह बैडमिन्टन हाल पर नियमित रुप से अपने प्रशिक्षक सुधीर वर्मा के मार्गदर्षन में प्रशि क्षण प्राप्त कर लगातार राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्षन कर रहे है। खिलाड़ियांे की उक्त राज्य स्तरीय उपलब्धि पर श्रीमंत हेमेन्द्रसिंह पवार अध्यक्ष डी.डी.बी.ए., श्री शरदचन्द निगम संस्था अध्यक्ष ने बधाई प्रेषित की।

No comments:

Post a Comment