HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Wednesday 17 October 2018

आम चुनाव आते ही कार्यकर्ताओं की बड़ी पूछ परख जिन्होंने कभी देखा तक नहीं उन्होंने भी कार्यकर्ताओं से किया संवाद

आम चुनाव आते ही कार्यकर्ताओं की बड़ी पूछ परख जिन्होंने कभी देखा तक नहीं उन्होंने भी कार्यकर्ताओं से किया संवाद

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो धार 
       बदनावर-: जैसा की विदित है मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में चुनावी बिगुल बज चुका है जहां एक और आम आदमी पार्टी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने अपने उम्मीदवार तय कर चुकी है वहीं भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस में अटकलों का दौर अब भी जारी है । इसी तारतम्य में आज भारतीय जनता पार्टी के बदनावर विधानसभा के पदाधिकारियों को धार जिला कार्यालय पर तलब किया गया जिसमें सभी पदाधिकारियों से विधानसभा उम्मीदवार हेतु रायशुमारी की गई रायशुमारी में किसका नाम निकल कर आएगा यह तो वक्त ही बताएगा परंतु प्रदेश द्वारा रायशुमारी हेतु नियुक्त प्रभारयों विजेंद्र सिंह सिसोदिया एवं कृष्णा गौर द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि ना जातिवाद मुद्दा होगा ना स्थानीय वाद बस पार्टी को जो  दिला सके वहीं पार्टी का विधायक पद का उम्मीदवार होगा पार्टी किसी भी हालात में जीत दर्ज करना चाहती है ऐसा पार्टी का लक्ष्य है ।
इसी बीच जब से रायशुमारी की बात को लेकर चर्चा शुरू हुई तो विगत दो दिवस में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी , भूतपूर्व जिला अध्यक्ष , जिला महामंत्री , वर्तमान विधायक , भूतपूर्व विधायक ,  भूतपूर्व मंडल अध्यक्ष वर्तमान मंडल अध्यक्षों एवं महामंत्रीयों की पूछ परख बढ़ गई लगातार इन पदाधिकारियों से उन नेताओं द्वारा भी संपर्क किया गया जिन्होंने कभी उक्त कार्यकर्ता से या पदाधिकारी से संवाद भी नहीं किया हो ।
        अब देखना यह है कि यह संवाद सिर्फ टिकट वितरण या विधायक बनने तक ही सीमित रहेगा या आगे भी पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की पूछ परख इसी तरह बरकरार रहेगी हालांकि आलाकमान को इस और हस्तक्षेप कर पार्टी में एक सामंजस्य बिठाना चाहिए जिससे कि पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की सुनवाई चुनाव के बाद भी उसी तरह होती रहे जैसी की चुनाव के समय में होती है क्योंकि भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की पार्टी के रूप में जानी जाती है परंतु कहीं ना कहीं कार्यकर्ता की उपेक्षा पार्टी के कार्यकर्ताओं के मन को आहत करती दिखाई पड़ती है जोकि आलाकमान को सुधार करने हेतु इस और ध्यान देना चाहिए ।
महिला कोटे  भी हो सकती है बदनावर विधानसभा    फाइल फोटो 

        जिला भाजपा कार्यालय धार पर बदनावर विधानसभा के अभिमत के समय बदनावर विधानसभा महिला आरक्षण के तहत महिला उम्मीदवार  होने की खबर भी दबी आवाज सुनी गई यदि बदनावर विधानसभा महिला कोटे से होती है तो निश्चित ही भारतीय जनता पार्टी की ओर से महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुषमा पाठक एक सशक्त उम्मीदवार के रूप में दिखाई देती हैं सुषमा पाठक ने अपने कार्यकुशलता के दम पर बदनावर ही नहीं अपितु संपूर्ण धार जिले में अपनी एक अलग पहचान बनाई है जिसमें वे एक सशक्त महिला नेत्री के रूप में दिखाई देती है और इसका लोहा उन्होंने अपने द्वारा किए गए संगठनात्मक कार्यक्रमों महिला कार्यकर्ता सम्मेलन , महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत तकरीबन 300 ऐसी माताओं का सम्मान किया गया था जिन्होंने बेटी बचाओ अभियान को सार्थक रूप देते हुए बेटी को जन्म दिया एवं उन्हें अपना अभिमान माना इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रीमती पाठक ने अपनी अमिट पहचान बनाई है जो कि उन्हें बदनावर विधानसभा हेतु एक सशक्त महिला उम्मीदवार के रूप में प्रदर्शित करती है अब देखना यही बाकी है की भविष्य के उम्मीदवार चयन रूपी सागर मंथन से क्या निकलता है यदि महिला आरक्षित सीट होती है तो श्रीमती पाठक से बेहतर उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के पास नजर नहीं आता है ।

No comments:

Post a Comment