एक नजर में देखें मध्य प्रदेश विधानसभा 2003, 2008 और 2013 के चुनाव परिणाम
संजय शर्मा
हैलो धार
भोपाल- चुनाव आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत ने बताया कि मध्य प्रदेश में एक चरण में 28 नवंबर को चुनाव होंगे. मध्य प्रदेश में दो नवंबर को चुनावों की अधिसूचना जारी होगी. 9 नवंबर तक राज्य में नामांकन कराया जा सकेगा. साथ ही 11 दिसंबर को सभी राज्यों में मतगणना होगी.
मध्य प्रदेश चुनाव 2003 का परिणाम
साल 2003 में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान किया गया था. बीजेपी ने इस चुनाव में 173 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 38 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को सात, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) को तीन, राष्ट्रीय समानता दल (आरएसएमडी) को दो सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, बीएसपी को दो, सीपीएम को एक, एनसीपी को एक, जेडीयू को एक और दो निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत दर्ज की थी.
बता दें कि इस चुनाव में बीजेपी को 42.50 फीसदी और कांग्रेस को 31.61 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 7.26 फीसदी और एनसीपी को 1.27 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. सीपीएम को 0.24, जेडीयू को 0.55, एसपी को 3.71, गोंगपा को 2.03, आरएसएमडी को 1.31 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 7.70 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में कुल मतदाता संख्या 3,79,36,518 थी. इसमें से 1,97,97,038 पुरुष और 1,81,39,480 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,42,41,844 पुरुषों और 1,12,71,686 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 67.25% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 71.94 फीसदी और महिला आबादी में से 62.14 फीसदी ने मतदान किया था.
मध्य प्रदेश चुनाव 2008 का परिणाम
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2008 में बीजेपी 143 सीटें जीतने में सफल हुई थी. वहीं, कांग्रेस ने 71 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बीएसपी को 7, भारतीय जन शक्ति (बीजेएसएच) को 5, समाजवादी पार्टी को 1 और निर्दलीय प्रत्याशियों को 3 सीटों पर जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी को 37.64 फीसदी और कांग्रेस को 32.39 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 8.97, बीजेएसएच को 4.71, एसपी को 1.99 और निर्दलीय उम्मीदवारों को 8.23 फीसदी वोट मिले थे.
इस चुनाव में कुल मतदाता संख्या 3,62,66,969 थी. इसमें से 1,91,36,733 पुरुष और 1,71,30,236 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,38,36,701 पुरुषों और 1,12,90,419 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत कुल 69.28% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 72.30 फीसदी और महिला आबादी में से 65.91 फीसदी ने मतदान किया था.
मध्य प्रदेश चुनाव 2013 का परिणाम
साल 2013 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 165 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं, कांग्रेस ने 58 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस चुनाव में बीएसपी को 4 सीट और 3 निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली थी. इस चुनाव में बीजेपी को 44.88 फीसदी और कांग्रेस को 36.38 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में बीएसपी को 6.29 फीसदी वोट प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में कुल मतदाता संख्या 4,66,36,788 थी. इसमें से 2,45,71,298 पुरुष और 2,20,64,402 महिलाएं थीं. 2003 विधानसभा चुनाव में 1,81,47,550 पुरुषों और 1,54,65,338 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था. इस चुनाव में मतदान का कुल प्रतिशत 72.07% रहा था. इस चुनाव में पुरुष आबादी में से 73.86 फीसदी और महिला आबादी में से 70.09 फीसदी ने मतदान किया था.
No comments:
Post a Comment