HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Monday 22 October 2018

विधानसभा निर्वाचन 2018 टोल फ्री नम्बर 1950 पर 24 घण्टे हो रही है सुनवाई

विधानसभा निर्वाचन 2018  टोल फ्री नम्बर 1950 पर 24 घण्टे हो रही है सुनवाई

संजय शर्मा 
हैलो -धार 
       भोपाल : सोमवार, अक्टूबर विधानसभा निर्वाचन 2018 अंतर्गत शिकायतों के निराकरण के लिये प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। राज्य स्तर पर संचालित कॉल सेंटर का टोल फ्री नम्बर 1950 पर लगातार 24 घण्टे काम हो रहा है। प्राप्त शिकायतों को नेशनल ग्रेवियेंस सर्विसेज पोर्टल पर भी दर्ज किया जा रहा है। प्रत्येक जिले में कांटेक्ट सेन्टर के माध्यम से प्रति दिन मॉनीटरिंग की जा रही है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हो रही शिकायतों को भी डिजिटाइज कर समय-सीमा में उनका निराकरण किया जा रहा है।
       राजनैतिक दलों द्वारा की जा रही शिकायतों के संधारण हेतु प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की वेबसाइट का अलग से मॉड्यूल तैयार किया गया है। इसके माध्यम से समस्त राजनैतिक दलों द्वारा की गई सभी प्रकार की शिकायतों के निराकरण की स्थिति उनके द्वारा वेबसाइट पर देखी जा सकती है।
     म.प्र. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में 6 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक कुल 781 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें से 507 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है।

No comments:

Post a Comment