जैन माइनॉरिटी की महिला विंग जिला कार्यकारिणी की घोषणा
संजय शर्मा
हैलो -धार
धार राष्ट्रीय जैन माइनॉरिटी आर्गेनाईजेशन राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अंजू सुराणा ओर प्रदेश सचिव श्रीमती सारिका बाफना के निर्देशन पर जिला अध्यक्ष श्रीमती वैजयंतीमाला नाहर ने जिले की पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे उपाध्यक्ष अरुणा सेठ राजगढ़ , पुष्पा भंडारी मनावर, सचिव अर्पिता धाडीवाल कुक्षी , सहसचिव वैशाली बाैकडिया बदनावर , बबिता मंडलेचा दसई , संघठन मंत्री सीमा गादिया टांडा , सह संघठन मंत्री रेणु नाहर दसई , कोषाध्यक्ष अर्चना जैन मनावर प्रचार मंत्री श्रीमती ममता गंगवाल धार, जिला कार्यकारिणी सदस्य मीना बाफना राजगढ ,अपेक्षा लोढ़ा बरमण्डल , रानी कोठारी लाबरिया , मंजू चौधरी , पूजा मोदी नागदा , दर्शना कोठारी रिंगनोद , घाटाबिल्लौद , धार से रानी श्री श्रीमाल , इंद्रा लुहाड़िया , सीमा सराफ , आशा गंगवाल को बनाया गया है ।
साथ ही धार नगर की इकाई की घोषणा की गई जिसमें धार नगर अध्यक्ष श्रीमती दीपा वया , उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम पगारिया , सचिव नैना भंडारी , सहसचिव ज्योति चंडालिया , कोषाध्यक्ष सीमा श्री श्रीमाल , सह कोषाध्यक्ष विधि बाफना , संघठन मंत्री प्रीति धोका , सह संगठन मंत्री अलका मेहता , रेखा कासलीवाल ,सुशीला बड़जात्या , , कविता जैन,अंगुरबाला घजलानी, रजनी जैन को बनाया गया है यह जानकारी वैशाली बोकड़िया द्वारा दी गई ।
No comments:
Post a Comment