HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Tuesday 23 October 2018

डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार नम्र फाइनेंस कंपनी के एजेंट से भी कूछ दीन पहले की थी 2 लाख की लुट

डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार  नम्र फाइनेंस कंपनी के एजेंट से भी कूछ दीन पहले की थी 2 लाख की लुट

धर्मेंद्र अग्निहोत्री 
हैलो धार 
          बदनावर-  कुछ दिन पहले  नम्र फाइनेंस कंपनी  के कर्मचारियों  के साथ  हुई लूट  के मुख्य आरोपी को  पुलिस ने  योजनाबद्ध तरीके से  पकड़ लिया है पुलिस अधीक्षक बिरेंदरसिंह  द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को नाकेबंदी कर  बदमाशों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया था तथा फाइनेंस के कर्मचारी से हुई तो लाख रुपए की लूट को भी गंभीरता से लेकर वारदात के आरोपियों को गिरफ्तार हेतु निर्देशित किया गया था एसडीओपी जयंत सिंह राठौड़  के निर्देशन में थाना प्रभारी द्वारा टीम का गठन कर पूछताछ की गई पुलिस को सूचना मिली थी कि खोकरी फाटा पर पेटलावद बदनावर मार्ग कै पास  झाड़ियों में 5-6 सन्धिग्द व्यक्ति लूट ड़केती  के लिए योजना बना रहे हैं इस सूचना पर थाना प्रभारी पवन सिंघल निरीक्षक विरेंद्र सिंह कनौजिया, जवाहरसिंह नायक ,अब्दुल रज्जाक खान, दिनेश सिसोदिया ,अनिल द्विवेदी, नरेंद्र आर ,संतोष सैनिक ,दिनेश बैरागी, द्वारा खोकरी फाटा पर घेराबंदी की गई पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे पर  पुलिस की सजगता से आरोपीयो कौ पकड़ लिया गया है पकडाये हुवे व्यक्तियो मे बन्टी उर्फ सिल्वेस्टर मेडा निवासी उन्नई पेटलावद राजू पिता मानसिंह मेडा  निवासी परवाड़ा सुभाष पिता गोलू डिंडोर  निवासी महुआ पाटन जिला बांसवाड़ा राजस्थान सर्विन उर्फ हरिया पिता  रंगू मेडा निवासी सरवाडा  राकेश पिता बालू  मेडा निवासी परवाड़ा हाथ लगे जिनके कब्जे से एक बंदूक एक तलवार लाठी एक गोफन तथा जप्त के जबकि एक आरोपी फैजल अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया आरोपियों से पूछताछ करने पर नम्र फाइनेंस कंपनी में एजेंट राजकुमार वर्मा गौरव परमार सै बदनावर सै कुछ दुरी पर सिर पर लाठी से मारकर 2 लाख  से भरा बैग छीन कर भाग गए थे पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी द्वारा नम्र फाइनेंस के रिकवरी एजेंट  राजकुमार वर्मा एवं गौरव वर्मा का पेटलावद से पीछा किया बंटी उर्फ सिल्वेस्टर की मां दिव्या ने नम्र फाइनेंस से 20 हजार का लोन ले रखा था
          नम्र फाइनेंस के रिकवरी एजेंट की पूरी जानकारी बंटी और  सिल्वेस्टर ,को रहती थी बंटी ने फैजल राजू मीणा सुभाष डिंडोर  सरविन उर्फ हरिया ,राकेश ,के साथ पेटलावद बस स्टैंड पर रिकवरी एजेंट का इंतजार किया जैसे ही पेटलावद से रिकवरी एजेंट बदनावर की तरफ रवाना हुआ राजू तथा सरवीन  मोटरसाइकिल से बदनावर के पहले आ गए तथा फैजल व राकेश नै उसका पीछा किया तथा बंटी एवं सुभाष भेसोला  खड़े हो भेसोला से  रिकवरी एजेंट निकले तो बंटी ने पीछा कर प्रवीण को फोन से बताया कि रिकवरी एजेंट  यहा से  निकल गए हैं तब राजू एवं सरवीन ने  रिकवरी एजेंट का पीछा किया सविनय रिकवरी एजेंट के सिर में डंडा मारता जिससे दोनों मोटरसाइकिल से नीचे गिर गए तब राजू बैग छीनकर भाग गया ग्राम बामनिया  पहाड़ियों में सभी ने 15-15 हाजार आपस मए बाट लिये स्वयं सूचना देने पर बन्टी नै  20 हजार अलग से लिए सिल्वेस्टर पॉलिटेक्निकल फाइनल का छात्र रहा है  सुभाष भूतपूर्व सरपंच का बेटा है आरोपियों से लगभग मोटरसाइकिल सहित लूटा हुआ बैग कागजात बरामद हो गया पुलिस आरोपीयो सै पूछताछ कर रही हैं पुलिस अधीक्षक बिरेन्द्रसिह नै थाना प्रभारी पवन सिंघल व पूरी टिम कौ 20 हाजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया

No comments:

Post a Comment