HelloDharNews

HelloDharNews Hindi news Website, Daily Public News, political, crime,filmy, Media News,Helth News

Breaking

Thursday 25 October 2018

फोटोग्राफर/विडीयोग्राफरो एंशोसिएशन द्वारा एक वर्कशाप आयोजित

फोटोग्राफर/विडीयोग्राफरो एंशोसिएशन द्वारा एक  वर्कशाप आयोजित

संजय शर्मा 
हैलो धार 
        धार-  धार में आयोजित फोटोग्राफर/विडीयोग्राफरो एंशोसिएशन द्वारा आयोजित वर्कशाप एक निजी होटल में संपन्न हुई जिसमें जिले के करीब 150 फोटोग्राफर/विडीयोग्राफरो ने भाग लिया। वर्कशाप में नई तकनिकी के कैमरो का डेमास्टेªषन भी दिया गया जिसमें मप्र छत्तिसगढ के केमरा सेल्स अधिकारी फरीद जी और दिल्ली से मैंटर सुधाकर जी व इन्दौर के फोटोग्राफि क्षेत्र में 46 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड विजेता अनुराग बालोदिया द्वारा जिले के सभी फोटोग्राफरो को नई तकनिक के कैमरो के साथ नई टेक्नोलाॅजी के बारे में बताया गया साथ ही वेडींगफोटोग्राफि, वाईल्डलाइफ फोटोग्राफि, ट्रेवलींग फोटोग्राफि, प्रोट्रैट शुट, माॅडलिंग शुट, प्रोडक्ट शुट व विडीयोग्राफि में प्रीवेडींग शुट, सिनेमेटोगा्रफि के विषयो पर फोटोग्राफर्स को छोटी से छोटी बारिकियो के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यक्रम में सभी फोटोग्राफरों ने ध्यान पुर्वक सुना और समझा। यह वर्कशाप सुबह 11ः00 बजे से शाम 5ः30 बजे तक चली। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प. छोटू शास्त्री विषेष रूप से उपस्थित थे। श्री शास्त्री जी ने दिप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर फोटाग्राफरों को मार्ग दर्षन दिया।
            इस अवसर पर प. छोटु शास्त्री ने सम्बोधित करते हुए कहा कि तकनीकि दक्षता किसी भी क्षेत्र में अनिवार्य है। दक्षता ही व्यक्ति कि प्रतिभा को निखारती है और दक्षता ही सबसे महत्वपुर्ण इसलिए होती है कि उसके बगेैर उन्नति के अवसर असम्भव होते है। इस आयोजन की सराहना कि एवं सभी फोटोग्राफर को एंशोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र देकर सभी का सम्मान किया गया। इस दौरान एंशोसिएशन के राॅकि मक्कड, गणेश  चौहान, विशाल खराडकर,नीरज शर्मा, परेश  शर्मा, प्रवीण उज्जैनकर, कपिल चौहान, गोविंद परमार, रौशन लववंशी , आदर्ष यादव, सचिन कुमरे, हेमन्त विष्वकर्मा, जीवन गीरवाल, मयुर शिवले, मनीष कौषल, राज ठाकुर, विवेक पाटीदार एवं धार क्षेत्र के आसपास के समस्त फोटोग्राफर मौजुद थे। उक्त जानकारी नंदिश  केलवा ने दी। 

No comments:

Post a Comment