डीएफए धार ने डीएफए शाजापुर को पेनल्टी शूट आउट में हराकर क्वाटर फायनल में प्रवेश किया
संजय शर्मा
हैलो धार
धार - इंदौर जिला फुटबाॅल संघ द्वारा महू में आयोजित की जा रही म.प्र. अन्तर जिला (प.क्षै.) फुटबाॅल स्पर्धा में डीएफए धार और डीएफए शाजापुर के मध्य कांटेदार मेच खेल गया। पहला गोल डीएफए शाजापुर के खाते में 20 वे मिनट में आया जब कार्नर किक को टीम के सेन्टर हाॅफ ने हेडर से गोल में बदला। डीएफए धार ने जल्द ही प्रतिआक्रमण किया जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें कार्नर किक मिली। रोहित पाॅल की सटीक कार्नर किक पर डीएफए धार के डिफेन्डर उत्कर्ष डेविड ने 36 वें मिनट पर हेडर से दर्शनीय गोल कर स्कोर 1-1 कर दिया। सेकन्ड हाॅफ ने प्रारंभ से ही डीएफए धार ने आक्रमक रूख अपनाया जिसका लाभ मिला। राष्ट्रीय खिलाडी जीतसिंह होरा ने हाॅफवाली से कटराकर वापस आ गई। रीबाउन्ड किक पर गोलकीपर को छकाते हुए जीतसिंह होरा ने गोल दाग कर डीएफए धार को 2-1 गोल से आगे कर दिया। खेल के अन्तिम क्षणो में शाजापुर के खिलाडियों ने लेफटसाईड संे मूव बनाया और लेफटआउट खिलाडी ने क्रासपास स्ट्राइकर को डाला जिसे शाजापुर के स्ट्राइकर ने गेंद को टेप कर गोल में बदला। जब दोनो ही टीमें 2-2 से बराबर रही तब पेनल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया जिसमें डीएफए धार 4-2 से विजयी रहा इस शानदार जीत पर अनेक खेल संघो क्लबो तथा खेल प्रेमियो से डीएफए धार को बधाई व शुभकामनाएॅ दी है।
No comments:
Post a Comment