वन मण्डल धार में जिला स्थाई वन समिति की बैठक संम्पन
संजय शर्मा
हैलो धार
धार- वन मण्डल धार अंतर्गत जिला स्थाई वन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माननीय सभापति दरियाव सिंह जमरा, सदस्य विष्णु मालाधारी, जिलापंचायत सदस्य संजय बघेल, सदस्य रामचंद्र पटेल (तिरला), वन मण्डल अधिकारी एस.के सागर, उप वन मण्डल अधिकारी धार एवं सरदारपुर एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी समस्त वन परिक्षेत्र बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में एजेन्डे अनुसार वक्षारोपण वर्ष 2018 के संबंध में विभाग द्वारा रोपित किये गये पौधों की जानकारी, तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2018 में संग्राहकों द्वारा संग्रहित तेन्दूपत्ते की जानकारी , कृषक समृद्वि योजना अंतर्गत कृषकों को उनके खेतों की मेडों पर पौधों का रोपण करने हेतु प्रथम वर्ष में 15/- प्रति पौधा एवं इसी क्रम में जीवित पौधों के लिए द्वितीय वर्ष में 20/- प्रति पौधा शासन द्वारा कृषकों को दिया जावेगा। राष्ट्रीय बांस मिषन योजना अंतर्गत शासन कृषकों को टिषू कल्चर बांस के पौधारोपण हेतु 30/- प्रति पौधा (स्थल पर परिवहन करने सहित) प्रदान की जाती है। वनदूतों को कृषकों को पौधा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रथम वर्ष 4/- प्रति पौधा दिया जाता है आदि अन्य विभागीय कार्यों की जानकारी समिति को प्रदान की गई। बैठक पूर्ण रुपेण सफल हुई।
No comments:
Post a Comment