स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधा उपलब्ध होगी - सांसद श्रीमती ठाकुर
‘‘ आयुष्मान भारत योजना’’ का शुभारंभ
संजय शर्मा
संपादक हैलो धार
98934-75407
धार - जिला भोज चिकित्सालय में रविवार को ‘‘आयुष्मान भारत योजना’’ का शुभारंभ सांसद श्रीमती सावित्री ठाकुर के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल, विधायक धार श्रीमती नीना-विक्रम वर्मा, धरमपुरी विधायक कालुसिंह ठाकुर विशेष रूप से मौजूद थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद श्रीमती ठाकुर ने आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना है। इस योजना के लागू होने के पश्चात गरीब व्यक्ति भी बीमारी या अन्य किसी स्थिति में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कर पायेंगे, ऐसी स्थिति में पैसो की कमी उनके स्वास्थ्य के आड़े नहीं आयेगी। उन्होने शासन से मिलने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के अलावा शासन की विभिन्न हितकारी योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया तथा उनका लाभ लेकर अपनी जरूरतों को पूरा करे। इसके पश्चात विधायक धार श्रीमती वर्मा, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती पटेल, विधायक धरमपुरी कालुसिंह ठाकुर ने भी शासन की विभिन्न योजनाओ की विस्तार से जानकारी दी गई और उनका अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही।
इसके पश्चात प्रदेश के प्रधानमंत्री द्वारा झारखण्ड के रांची में आयुष्मान भारत योजना कार्यक्रम के शुभारंभ का लाईव प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों का आभार सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. बोरासी ने व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.सी. पनिका ने आयुश्मान भारत योजना के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी दी गई। इसके पश्चात योजना के बारे में सविस्तार से जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. अजहर अली द्वारा बताया गया।
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, डॉ. शदर विजयवर्गीय,अजय फ़कीरा ,कुसुम सोलंकी , भाजपा मीडिया प्रभारी ज्ञानेन्द्र त्रिपाटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, चिकित्सालय के चिकित्सकगण, अधिकारी, पत्रकारगण व बडी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment